Saturday, July 27, 2024
Auto

Best Off Road Bikes : ऑफ राइडिंग के लिए बेस्ट हैं ये 5 Bike, काम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स….

Off Roading Bikes : आजकल मार्केट में कई सारी ब्रांड की कई सारी ऑफ रोडिंग बाइक्स कम कीमत और अधिक कीमत में उपलब्ध है. लोग अपने मनपसंद के अनुसार बाइक्स को पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी ऑफरोडिंग के लिए एक बाइक खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं.

तो आज हम आपके लिए ऐसे ही 5 ऑफरोडिंग बाइक्स का ऑप्शन लेकर आए हैं, जो आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं. तो चलिए इन बाइक्स के बारे में जान लेते है, कितनी है कीमत और क्या है फीचर्स?

Hero X+ 200 4V Sports:- लिस्ट में पहला हीरो एक्सप्लस 200 4वी स्पोर्ट्स बाइक का नाम है, जो 220 मिमी के ग्राउंड पर ऑफरोडिंग कैप सिटी के लिए तैयार है. क्या बाइक मार्केट में 1. 44 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर उपलब्ध है.

KTM 390 Adventure Sports:- लिस्ट में अगला नाम केटीएम 390 एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक का है, जिसे कंपनी ने 300 सीसी इंजन के साथ बाइक ट्रेक्शन कंट्रोल, कारनिंग एबीएस जैसे लेटेस्ट फीचर्स से जोड़ा है. इसे खरीदने के लिए आपको 3.38 लाख रुपए एक्स शोरूम चुकाना होगा.

Moto Morine X-KP 650X :- ऑफ रोडिंग के लिस्ट में अगली और तीसरी बाइक का नाम मोटो मोरिनी एक्स केपी-650 एक्स स्पोर्ट बाइक है जिसे कंपनी ने 650 सीसी इंजन से जोड़ा है, और विंडस्क्रीन के साथ-साथ यूएसडीएक्स को भी एडजस्ट किया गया है. इस बाइक को कुल 5 कलर ऑप्शन में मार्केट में पेश किया गया है, जिसे आप 7.20 लाख रुपये एक शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं.

Suzuki V Strom SX:- लिस्ट में अपना नाम सुजुकी व स्ट्रोम एसएक्स का है, जिसे 249 सीसी इंजन से जोड़ा गया है. इस बाइक में ब्लूटूथ रीचर के साथ-साथ डिजिटल कंफर्म जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं जिसे खरीदने के लिए आपको 2.11 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत चुकाना होगा.

Royal Enfield Himalayan 411:- पांचवी और अगली बाइक का नाम रॉयल इनफील्ड हिमालय 411 है. जिसे कंपनी ने 411 सीसी इंजन से जोड़ा है, जो एक लंबी राइट के लिए परफेक्ट बाइक है. इसे कंपनी टर्न टू टर्न नेविगेशन जैसे तमाम फीचर्स से जोड़ा है. इस बाइक के लिए आपको 2.16 लाख रुपए एक्स शोरूम चुकाना होगा.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।