Friday, July 26, 2024
Auto

गजब! युवक ने एक मोटर, 4 बैटरी…से Hero Splendor को बना दिया Electric Bike….

Hero Splendor Home Made Electric Bike: कम संसाधनों और खर्च में लोग घर बैठे ही कमाल का जुगाड़ (सोशल मीडिया वायरल जुगाड़ वीडियो) कर लेते हैं। खासतौर पर वे लोग जिन्हें गाड़ियों को मॉडिफाई करने का शौक होता है। इससे जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें सामने आती रहती हैं। हाल ही में हमने आपको एक ट्रिक दिखाई थी कि कैसे एक शख्स ने अपनी कार को चलती फिरती गुड़िया बना दिया। इसकी फोटो खूब देखी गई। अब ऐसा ही एक हैरतअंगेज जुगाड़ का वीडियो (सोशल मीडिया वायरल वीडियो) खूब देखा जा रहा है।

इसमें एक शख्स ने अपनी स्प्लेंडर बाइक को ई-बाइक में तब्दील कर दिया। पेट्रोल से चलने वाली स्प्लेंडर बाइक Hero Splendor को इलेक्ट्रिक बनाया गया था। उस शख्स ने बाइक में मोटर लगाई और फिर उसे 4 बड़ी बैटरियों से जोड़ दिया. इसका वीडियो खूब देखा जा रहा है.

लोग इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे अनोखा जुगाड़ बता रहा है तो कोई इसे पैसे की बर्बादी बता रहा है। किसी ने लिखा कि यह तकनीक देश से बाहर नहीं जानी चाहिए तो किसी ने लिखा कि सिर्फ 4 बैटरी ही 15 हजार रुपए की हो गई है। जीवन भी छोटा होगा। एक ने लिखा कि बाइक चोरी हुई तो बाइक से ज्यादा बैटरी को नुकसान होगा। किसी ने लिखा कि कंपनी इस जुगाड़ को देख लेगी तो सिर पकड़ लेगी। कुल मिलाकर लोगों को यह मॉडिफिकेशन अजीब लगा है और वे इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।