Friday, July 26, 2024
Auto

Electric Car: महज 25 रुपए के खर्च में 200Km चलती है ये इलेक्ट्रिक कार, जानें – कीमत और धांसू फीचर्स

Electric Car: देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल की भाव से लोग काफी परेशान है. ऐसे में लोगों ने पेट्रोल-डीजल से बचने का तरकीब ढूंढना शुरू कर दिया है. फिलहाल इस महंगाई से बचने का एक ही उपाय है. इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लेकिन इन कारों की कीमत इतनी ज्यादा है कि, आम आदमी इसके बारे में भूलकर भी नहीं सोच पा रहा है.

इसी बिच सोशल मीडिया पर एक इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बढ़ती पेट्रोल-डीजल के भाव से निपटने के लिए mp के युवक ने तैयार किया है जो खूब ट्रेंड कर रही है. जिसकी लागत इतनी कम और लम्बे सफर का साथी बनने के लिए तैयार है.

बन सकती है ये कार भविष्य़ : पिछले साल मध्यप्रदेश के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने इस इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को तैयार किया था. मीडिया रिपोर्जाट्नस के मुताबिक इस छात्र का नाम हिमांशु (himanshu bhai patel)है. जो सागर जिले का निवासी है. हिमांशु ने बताया कि वह इस कार को बनाने के लिए वह 5 माह कड़ी मेहनत किया तब जाकर ये कार तैयार हुई है.

कमाल कि बात तो ये है कि, कार अन्य कारों की तरह ही बड़ी भी है. जिसमे ड्राइवर सहित 5 लोग आसानी से बैठ सकते है. वहीं इस कार को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे एक बार फुल चार्ज किया जाएगा तो यह 200 किमी तक के सफर को आराम से तय कर सकेगी.

कीमत 2 लाख तक : बता दें कि जब हिमांशु से मीडिया ने पूछा तो उन्होंने बताया कि इस कार को चार्ज करने में कुल 4 घंटे का समय लगता है. लेकिन इसके बाद हिमांशु ने जो कहा वह सच में हैरान करने वाली बात है थी. क्योंकि इस कार को फुल चार्ज करने के लिए केवल 25 रुपए की इलेक्ट्रिकसिटी खर्च होती है.

यह कार रिमोट कंट्रोलर-पर आधारित स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शन से लैस है. रही बात इसके फीचर्स की तो इसमे फास्ट चार्जर, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के लिए फ्यूज सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्पीड मीटर, बैटरी पावर मीटर और एंटी-थेफ्ट अलार्म से लैस हैं. हालांकि हिमांशु से जब इस कार की कीमत के बारे में पूछ गया तो क्योंकि इस कार को बनाने में केवल एक लाख रुपए का ही खर्च आता है. लेकिन अगर ये कार मार्केट में आती है तो इसकी कीमत केवल 2 लाख रुपए रखी जाएगी.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।