ये है देश की सबसे सस्ती E-Car, महज 50 पैसे में चलेगी 1Km, मेंटेनेंस भी जीरो, सोची मत जल्दी से खरीद लीजिए….

India’s Cheapest E-Car : आजकल देश मे पेट्रोल डीजल की महंगाई के बाद से ही कार कम्पनियों के अलावा ग्राहक भी अब पारंपरिक स्त्रोतों के अलावा कुछ अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहे है ऐसे में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (E-Car) का क्रेज अब बढ़ गया है लोग अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीद भी रहे है.

इसी सिलसिले में मॉरिस गैराज ने भी अपनी नई E-Car 2023 MG Comet को अप्रैल में लॉन्च किया था. 15 मई से इस कार की बुकिंग शुरू की गई और 22 मई को इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गयी है. माइक्रो साइज की कॉमैट को देश की सबसे सस्ती कार के तौर पर प्रोजेक्ट भी किया गया था, हालांकि लांचिंग के बाद से इसकी कीमत कुल 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू हुई.

अब यह सबसे सस्ती तो नहीं हुई लेकिन ये चलने में यानि आपके महीने भर का कार पर होने वाला खर्च जरूर कम भी करेगी और किसी भी और कार से सस्ती पड़ेगी. अब कॉमैट आपको सस्ती कैसे पड़ेगी इसका गणित भी समझना जरूरी है. दरअसल कॉमैट को लेकर कंपनी का यह दावा है कि ये फुल चार्ज पर 230 Km चलाई जा सकती है.

इसे चार्ज करने में 500 रुपये प्रति 1000 km का खर्च अनुमानित है. यदि आप कार को महीने में 1 हजार km भी चलाते हैं तो ये आपको 50 पैसे प्रति किलोमीटर का Milaze देगी. इतने कम खर्च में किसी भी कार को चलाना संभव भी नहीं है.

बैटरी और इसकी चार्जिंग : कॉमैट में कंपनी ने 17.3 Kw का बैटरी पैक दिया गया है. इस पैक को फुल चार्ज करने पर ये 230 km. की रेंज देगी. कार रियर व्हील ड्राइव है और इसमें एक्सेल माउंटेड माटर दी गई है. ये मोटर 42 ps की पावर जनरेट करती है. कार को 3.3 kw के चार्जर से फुल चार्ज करने में कुल 7 घंटे का समय लगता है और 80 फीसदी चार्ज करने में 5 घंटे का समय भी लगता है.