भारत में रफ्तार पकड़ती Electric Car, तीन साल में 223% बढ़ा बाजार, आप भी खरीद लीजिए….

Electric Car : कारों के शौकीनों के लिए एक खास खबर है। अब देश में ई वाहनों का दायरा लगातार बढ़ रहा है। बीते 3 सालों में इन ई वाहनों ने बाजार में अच्‍छी पैठ जमा ली है और इनका बाजार भी अब बढ़ता जा रहा है। बाजार विश्‍लेषक फर्म की अगर मानें तो देश में ई वाहनों के बाजार में 2020 से लेकर अभी तक कुल जमा 223 फीसदी का इजाफा हुआ है।

इस बढ़ोतरी की सीमा में करीब 48 हजार वाहन भी आते हैं। विश्‍लेषक तो यह भी कहते हैं कि साल 2022 में ऑटोमोबाइल्‍स क्षेत्र में यह उत्‍साह पूरे देश में एक साथ देखा गया है जो कि मांग में वृद्धि और खरीदारी में बढ़ोतरी के चलते भी हुआ। तो फिर आइये जानते हैं आंकड़ों की जुबानी।देश की जानी मानी कार निर्माता कंपनी Tata Motors टाटा मोटर्स ई वी कार मॉडल्‍स के बूते बाजार में अभी शीर्ष पर कायम है।

इस कंपनी की 2 इलेक्ट्रिक कार Nexon EV और‍ Tigore ईवी की बाजार में 86 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है। इलेक्ट्रिक वाहनों में यह कारें अव्‍वल हैं। इनके बाद नंबर आता है MG की ZS EV का जिसकी बाजार में 9 फीसदी हिस्‍सेदारी है और Hyundai की Kona का, जिसकी हिस्‍सेदारी 1.6 फीसदी है। यह सभी कारें क्रमश: दूसरे और तीसरे क्रम पर हैं। Tata Motors देश की सर्वाधिक कम कीमत की इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV को लॉन्‍च कर चुका है।