Tata Sierra : टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने अपनी आइकॉनिक SUV सिएरा की पूरी कीमत सूची पेश कर दी है। कंपनी ने नवंबर 2025 में लॉन्च के समय केवल शुरुआती वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा किया था। वहीं टॉप वेरिएंट्स की कीमतें बाद में जारी करने की बात कही थी। अब कंपनी ने सिएरा के Accomplished और Accomplished Plus वेरिएंट्स की कीमतों का ऐलान कर दिया है। अब इस प्रीमियम SUV की पूरी प्राइस रेंज सबके सामने है।
Tata Sierra कितनी होगी कीमत
कीमत की बात करें तो टाटा सिएरा के Accomplished वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये रखी गई है। यह 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मैनुअल इंजन के साथ आती है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट Accomplished Plus 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक इंजन के साथ 20.99 लाख रुपये एक्स-शोरूमकी शुरुआती कीमत में उपलब्ध है।
डीजल विकल्पों की बात करें तो Accomplished वेरिएंट का 1.5 लीटर डीजल मैनुअल 18.99 लाख रुपये और डीजल ऑटोमैटिक 19.99 लाख रुपये में मिलता है। वहीं Accomplished Plus वेरिएंट में डीजल मैनुअल की कीमत 20.29 लाख रुपये और डीजल ऑटोमैटिक की कीमत 21.29 लाख रुपये है।
मार्केट में तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध
टाटा सिएरा को कंपनी ने तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है। इसमें 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 106 hp की पावर देता है। इसके अलावा 1.5 लीटर डीजल इंजन 116 hp की पावर जनरेट करता है। वहीं 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन सबसे दमदार है, जो 160 hp की पावर देता है। गियरबॉक्स विकल्पों में NA पेट्रोल के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT, डीजल के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक है और टर्बो पेट्रोल वेरिएंट केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
वेरिएंट्स के हिसाब से देखें तो Accomplished वेरिएंट में NA पेट्रोल DCT को छोड़कर लगभग सभी इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जबकि Accomplished Plus वेरिएंट में NA पेट्रोल इंजन नहीं दिया गया है और इसमें सिर्फ टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प मौजूद हैं। फीचर्स की बात करें तो इन टॉप वेरिएंट्स में लेवल-2 ADAS, 12-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, मेमोरी फंक्शन वाली पावर्ड ड्राइवर सीट, पावर्ड टेलगेट, हेड-अप डिस्प्ले और iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
इन कीमतों और फीचर्स के साथ टाटा सिएरा मिड-साइज SUV सेगमेंट में मजबूत दावेदारी पेश करती है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, मारुति सुजुकी विक्टस, टोयोटा हायराइडर और होंडा एलिवेट जैसी लोकप्रिय SUVs से माना जा रहा है।


