Saturday, July 27, 2024
Auto

Tata Safari आधी कीमत में दे रही Fortuner जैसा मजा! माइलेज सुनकर आपको यकीन होगा…

Tata Safari: देश में कई कार निर्माता कंपनियां हैं, जो अच्छा कर रही हैं। आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में जानकारी देंगे जिसकी तुलना फॉर्च्यूनर (Fortuner) से की जाती है। भारतीय बाजार में इसकी बिक्री घटने के कारण कंपनी इस पर कई ऑफर्स दे रही है। हम बात कर रहे हैं टाटा सफारी एसयूवी (Tata Safari ) की। लोग इसके नए अवतार को खूब पसंद कर रहे हैं। आज इसके फीचर्स से लेकर हर चीज के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी।

आधी कीमत में उपलब्ध टाटा सफारी एसयूवी: दरअसल हम जिस एसयूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम टाटा सफारी है। यह 2000 सीसी डीजल इंजन क्षमता वाली एक शानदार 7 सीटर एसयूवी है। इसकी तुलना कई बार Fortuner से की गई है। यह दिखने, ताकत और मजबूती के मामले में अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देता है। लेकिन, इसे ग्राहकों साथ उस तरह से नहीं मिला आंकड़े के मुताबिक इस कार की बिक्री घटते नजर आ रही है।

दिसंबर से अप्रैल तक के पांच महीनों के आंकड़ों पर गौर करें तो यह बात भी सही लगती है। अप्रैल 2023 में इसकी केवल 2029 यूनिट्स बिकीं। यह टाटा के पोर्टफोलियो में सबसे कम बिकने वाली कार बन गई है। हालांकि मार्च 2023 में इसकी 1890 यूनिट्स बिकीं। टाटा नेक्सॉन टॉप पर है। अप्रैल 2023 में ही Nexon की 15000 से अधिक यूनिट बिकी थी पंच को बताया गया है। कोई अप्रैल महीने में इसकी बिक्री की बात करें तो 11,000 यूनिट्स है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।