महज 13 साल की मासूम सी उम्र में Sridevi बन गईं थीं माँ, शादी से पहले हुई थी प्रेग्नेंट!

Sridevi: साउथ और हिंदी सिनेमा की महान अदाकारा रही दिवंगत श्रीदेवी जिनकी रग-रग में एक्टिंग बसी थी. बचपन से लेकर अपने आखिरी समय तक इस एक्ट्रेस ने अनगिनत फिल्मों में काम किया और फिर अमिट यादें दिलों में छोड़कर चुपचाप चली गईं. भले ही आज ये दिग्गज एक्ट्रेस हम सबके बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़े ढेरों किस्से आज भी खूब याद किए जाते हैं. एक ऐसा ही किस्सा जुड़ा है उनके मां बनने का वो भी सिर्फ 13 साल की उम्र में. लेकिन यह सब रीयल लाइफ में नहीं बल्कि रील लाइफ में हुआ था.

महज 13 साल की मासूम सी उम्र में Sridevi बन गईं थीं माँ, शादी से पहले हुई थी प्रेग्नेंट! 2
महज 13 साल की मासूम सी उम्र में Sridevi बन गईं थीं माँ, शादी से पहले हुई थी प्रेग्नेंट! 5

जब रजनीकांत की मां बनीं थी श्रीदेवी : श्रीदेवी ने अपने करियर का आगाज साउथ की सिनेमा से किया था वो खुद भी दक्षिण भारत से ताल्लुक रखती थीं. बतौर बाल कलाकार उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा और उन्हें खूब फिल्में ऑफर होने लगीं. जब वो सिर्फ 13 साल की थीं तब उन्हें ‘मंदरू मुदिचू’ नाम की फिल्म मिली जिसमें उन्हें सौतेली मां का रोल भी निभाना था. उस समय वो महज 13 साल की थीं और उनके सौतेले बेटे थे सुपरस्टार रजनीकांत जो उनसे उम्र में काफी ज्यादा बड़े थे. यह रोल और ये फिल्म सुपरहिट रही और इसी फिल्म के सेट से दोनों की दोस्ती भी हो गई.

महज 13 साल की मासूम सी उम्र में Sridevi बन गईं थीं माँ, शादी से पहले हुई थी प्रेग्नेंट! 3
महज 13 साल की मासूम सी उम्र में Sridevi बन गईं थीं माँ, शादी से पहले हुई थी प्रेग्नेंट! 6

रजनीकांत संग हिट हो गई श्रीदेवी की जोड़ी : इस फिल्म में मां-बेटे का रोल निभाने के बावजूद इन्हें स्क्रीन पर साथ में काफी ज्यादा पसंद किया गया. लिहाजा दोनों ने इसके बाद लगभग 20 फिल्मों में साथ काम भी किया. इतना ही नहीं ‘मंदरू मुदिचू’ में अभिनेत्री श्रीदेवी को रजनीकांत से ज्यादा फीस मिली थी. जहां श्रीदेवी को 5 हजार रूपए मिले तो वहीं रजनीकांत को सिर्फ 2 हजार.

ये भी पढ़ें   बचपन में ही DSP बनने की ठान ली शपथ, ईंटें ढोकर पिता ने पढ़ाया, अब सोशल मीडिया पर है सुर्ख़ियों में...
महज 13 साल की मासूम सी उम्र में Sridevi बन गईं थीं माँ, शादी से पहले हुई थी प्रेग्नेंट! 4
महज 13 साल की मासूम सी उम्र में Sridevi बन गईं थीं माँ, शादी से पहले हुई थी प्रेग्नेंट! 7

साल 2018 में कहा दुनिया को अलविदा : 24 फरवरी साल 2018 में एक हादसे में दिग्गज श्रीदेवी का निधन हो गया. वो दुबई में एक शादी अटेंड करने गई थीं लेकिन बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई थी. हालांकि वो बेहोश होकर बाथटब में गिरीं या फिर नहाते हुए ही अचानक से बेहोश हो गईं ये राज उन्हीं के साथ चला गया.

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????