Friday, July 26, 2024
Auto

Hyundai Exter के समाने फीकी पड़ी Tata Punch, मिलेंगे इलेक्ट्रिक सनरूफ-डैशकैम जैसे लग्जरी फीचर….

Hyundai Exter : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने हाल ही में पुष्टि की है कि कंपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक्सटर नाम से एक नया मॉडल लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस एसयूवी से जुड़ी कुछ अहम जानकारी शेयर की है। Hyundai ने Xeter में पेश की जाने वाली कुछ प्रमुख विशेषताओं और इसकी लॉन्च तिथि का खुलासा किया है। आइए जानते हैं हुंडई एक्सटर के संबंध में सामने आई आधिकारिक जानकारी के बारे में।

Hyundai Exter में सनरूफ और डैशकैम मिलेगा : बॉक्सी डिज़ाइन लैंग्वेज और डुअल-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम के अलावा Hyundai EXTER में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलेगा। आपको बता दें कि यह सिंगल ग्लास पैन सनरूफ होगा, जिसे कंपनी ने स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ नाम दिया है। Hyundai Exter में डुअल कैमरा के साथ डैश कैम यूनिट और 2.31-इंच का डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा जो कि सेगमेंट-फर्स्ट फीचर होने वाला है। आपको बता दें कि डैश कैम यूनिट के फ्रंट और बैक कैमरे फुल एचडी वीडियो रेजोल्यूशन में फुटेज कैप्चर करेंगे।

हुंडई एक्सटर 10 जुलाई को लॉन्च होगी : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ, तरुण गर्ग ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, “जब आप बाहर सोचते हैं, तो कैनवास असीमित है और हमने हुंडई एक्सटोर को बिल्कुल सही सुविधाओं से सुसज्जित किया है।

उन्होंने कहा कि अब तक जारी की गई तस्वीरों पर ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हुंडई एक्सटर को भारत में इस साल 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Verna के बाद यह कंपनी का दूसरा बड़ा लॉन्च होगा। यह स्पष्ट नहीं है कि हुंडई एक्सटर में भी उन्नत सुरक्षा सुविधाएँ प्रदान करेगी या नहीं।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।