अब Honda Activa को भूल जाइए! Ola ने किया सस्ते EV का ऐलान- 200Km की रेंज और सिर्फ इतनी सी कीमत….

Ola S1 Air : भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मंगलवार को दो बड़ी हलचल रही। पहला, जब भारतीय स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी ने अपना पहला और सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल 1 लॉन्च किया। दूसरा, जब ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ओला एस1 एयर को लेकर बड़ा ऐलान किया। सबसे सस्ते भारतीय ई-स्कूटर के तौर पर पेश किया गया है। यह भी जानकारी मिली है कि S1 Air कब लॉन्च किया जाएगा। भाविश के ट्वीट से ये ज़ाहिर हो गया कि कंपनी अपना स्कूटर जुलाई में बाजार में उतार सकती है ।

तीन वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे : कंपनी Ola S1 को तीन वेरिएंट में लॉन्च करेगी। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये होगी और इसे 2 kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं, दूसरे वेरिएंट की कीमत 99999 रुपये होगी, जिसमें कंपनी ने 3 kW का बैटरी पैक दिया है। और तीसरा वेरिएंट 4 kWh बैटरी पैक के साथ आएगा, जिसकी कीमत 109,000 रुपये होगी।

कितनी होगी रेंज : कंपनी का दावा है कि तीनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा होगी। वहीं, इनकी रेंज को लेकर दावा किया जा रहा है कि 2 kW बैटरी पैक वाला वेरिएंट 85 किमी, 3 kW बैटरी पैक वाला वेरिएंट 125 किमी और 4 kW वाला वेरिएंट 85 किमी की रेंज देगा। 165 किमी।

पहले बुक करने वालों को फायदा होता है : वहीं, उन लोगों को बड़ा फायदा होने जा रहा है, जिन्होंने पिछली दिवाली के दौरान S1 Air के 2.5 kW वेरिएंट को बुक कराया था। क्योंकि अब इसमें बिना किसी एक्स्ट्रा शुल्क के 3 kW वैरिएंट में अपग्रेड किया जाएगा।

डिजाइन में कोई बदलाव नहीं : वहीं, अगर ओला एस1 एयर के डिजाइन की बात करें तो इसमें कोई खास अंतर नहीं है। यह दिखने में ओला एस1 प्रो जैसा है। स्कूटर को 5 कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसमें से आप कोरल ग्लैम, नियो मिंट, पोर्सलीन व्हाइट, जेट ब्लैक और लिक्विड सिल्वर रंग में खरीद सकते हैं।