Thursday, July 25, 2024
Auto

TATA Nexon की बोलती बंद कर राज करेगी ये विदेशी कार! जाने- कीमत और फीचर्स…

Skoda Kushaq : आज के समय में कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों में सेफ्टी के लिहाज से तेजी से काम कर रही है. पहले के समय में लोग कार खरीदने से पहले और माइलेज को देखकर कार खरीद लिया करते थे. लेकिन आज के समय में लोग सेफ्टी फीचर्स को काफी ध्यान में रखकर कार खरीदना पसंद करते हैं, इसी वजह से मार्केट में सेफ कारों की मांग काफी बढ़ गई है.

ऐसे में अब कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए सुरक्षित कार बताकर बेचने की होड़ लगाए बैठे हैं. वहीं अगर इंडियन कार मार्केट में देखा जाए तो सबसे सुरक्षित का टाटा मोटर्स की मानी जा रही है. यहां तक कि कंपनी की कुछ कम कीमत वाली कारों में भी सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है.

दरअसल, अब Tata को टक्कर देने के लिए सुरक्षा के मामले में एक विदेशी कंपनी की एंट्री हुई है. इस विदेशी कंपनी ने पिछले कुछ साल में ऐसी कारों को मार्केट में उतारा है, जिन्होंने सुरक्षा के लिहाज से इतिहास बनाया है.

जो सेफ्टी के मामले में टाटा मोटर्स की गाड़ियों को पीछे पछाड़ रही है. वैसे तो भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स की सबसे सुरक्षित कार Compect SUV Nexon मानी जा रही है. लेकिन विदेशी कंपनी ने सेफ्टी के मामले में इसे भी पीछे छोड़ दिया है.

विदेशी कंपनी की इस SUV ने टाटा मोटर्स की Nexon को छोड़ पीछे!

दरअसल हम बात कर रहे हैं सुरक्षा के लिहाज से सबसे फेमस गाड़ी स्कोडा (Skoda) की, जिसने भारतीय कार निर्माता टाटा मोटर्स की सबसे सुरक्षित कार Nexon को भी मात दे दिया है. अभी के समय में भारतीय बाजार में स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) की बिक्री जोरों से चल रही है. जिसको कंपनी ने सेफ्टी के लिहाज से कई मजबूत स्ट्रक्चर और फीचर्स से तैयार किया है. जो इसे और मजबूत बनाने में मदद करता है.

Engine

स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) को कंपनी ने 1.0 लीटर 3 सिलेंडर और 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है. दोनों इंजन ऑप्शन 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ लैस है, इसके अलावा इसमें 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7 स्पीड डुएल क्लच ट्रांसमिशन भी दिया हुआ है. माइलेज के लिहाज से 1 लीटर इंजन 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.

Feachers And price

स्कोडा कुशाक को सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से इसने काफी सारे फीचर्स जोड़े गए हैं जैसे कि स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स ने EBD, ESC, ABS, रोलओवर प्रोडक्शन, ट्रेक्शन कंट्रोल, सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, जबकि पीछे के सीटों के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट अंग्रेज और टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम उपलब्ध है. इसके अलावा इसके टॉप वैरियंट में कुल 6 एयरबैग मिल जाते है. रही बात कीमत की तो इसको आप 11.59 लाख रुपए से लेकर 19.69 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ घर ले जा सकते है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।