आंख बंद करके खरीद लीजिए ये Bike- महज 300 रुपये महीने में रोज पहुंचा देगी ऑफिस….

Best Mileage Bike For Office:  : आजकल लोग ऑफिस आने जाने के लिए बस, कैब, मेट्रो और ऑटो से सफर करते हैं. जिसकी वजह से इन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने बाइक या स्कूटी से ऑफिस जाते हैं.

लेकिन अब हर रोज पढ़ते पेट्रोल की कीमत में इन्हें परेशान कर के रख दिया है. वहीं ट्रैफिक में भी कई बार लंबे समय तक जाम में खड़े होने की वजह से बाइक बहुत कम माइलेज देने लगती है. ऐसे में लोगों के मन में आता है कि बाइक से और स्कूटी से ऑफिस में जाकर सीधा बस या फिर मेट्रो से सफर कर लिया जाए.

खरीदें ये बाइक और पाए बेहतर माइलेज

दरअसल, आज हम एक ऐसी बाइक के बारे में बात करने वाले हैं. जिसकी कीमत तो कम है और माइलेज बेहतरीन है. आप इसे कितनी भी ट्रैफिक में लंबे समय तक खड़े करने के बाद भी यह आपके जेब पर ज्यादा भार नहीं डालेगी.

आज हम जिस बाइक की बार कर रहे है वो है, बजाज प्लैटिना 100 (Bajaj Platina 100) जो अपने बेहतरीन माइलेज के लिए लोगों के दिलों पर राज कर रही है. अगर आप डेली ऑफिस या मार्केट के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आप केवल ₹300 के खर्च में महीने का सफर आसानी से तय कर सकते हैं.

300 रुपए के खर्च में चले महीने भर!

बजाज प्लैटिना 100 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक में से एक है, जो 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 75 से 90 किलोमीटर तक का रेंज आसानी से तय कर सकती है, यानी इस हिसाब से देखा जाए तो प्रति किलोमीटर 1 रुपए 33 पैसे का खर्च आएगा.

अगर आपका ऑफिस आपके घर से 10 किलोमीटर दूर है, और आप महीने में 25 दिन ही ऑफिस जातेहैं जबकि पांच रविवार छोड़कर तो कुल आप ₹300 के खर्च में महीने भर ऑफिस आसानी से जा सकते हैं. इसके अलावा जाने और आने के खर्च को मिलाया जाए तो महीने का खर्च लगभग ₹600 ही आएगा.

फ्यूल की खपत को कम करता है इंजन!

बजाज प्लैटिना (Bajaj Platina) काफी लंबे समय से सड़कों पर दौड़ रही है. इसे खासकर व्यापारी वर्ग के लोग ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, हालांकि अब कंपनी ने इस बाइक में कई बड़े बदलाव भी किए हैं, जिसमें माइलेज को लेकर काफी सुधार भी किया गया है.

कंपनी ने अपनी प्लैटिना 100 (Bajaj Platina 100) बाइक को 102 सीसी का फ्यूल एफिशिएंट DTS-I इंजन से जोड़ा है. जो 7.9 बीएचपी का पावर और 8.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सफल है. इसके अलावा यह 4 स्पीड गियर बॉक्स और 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी से जोड़ा गया है.

Bajaj Platina 100 Price

बजाज प्लैटिना 100 (Bajaj Platina 100) की कीमत की बात करें तो इस बाइक को आप 67,808 रुपए एक्स शोरूम और 110 सीसी ड्रम ब्रेक वेरिएंट के लिए 70,400 रुपए एक्स शोरूम चुकाना होगा.