Friday, July 26, 2024
Auto

Sahara India निवेशकों की बल्ले बल्ले! सरकार ने उठाया बड़ा कदम- अब 5 महीने के अंदर मिलेगा आपका पूरा पैसा, जानें –

Sahara India: सहारा इंडिया में लोगों के हजारों करोड़ रुपये फंसे हुए हैं। अब सरकार ने इस पर दखल दिया है। जिसके बाद लोगों का मनोबल बढ़ा है कि सरकार के प्रयास से पैसा वापस हो सकता है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि दिसंबर से पहले सारा पैसा वापस करना होगा। इसके अलावा मंत्रालय ने गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद पैसा वापस करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इन सबकी कोशिश है कि निवेशकों को चार-पांच महीने में सारा पैसा मिल जाए।

मंत्रालय की शुरुआती कवायद के मुताबिक चेक मोड के जरिए निवेशकों (Sahara India ) को पैसा लौटाया जाएगा। रिफंड की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उचित पहचान और प्रमाण प्रस्तुत करने के बाद ही वास्तविक निवेशकों को भुगतान किया जाएगा। उनकी जमा राशि और उनके दावों का मिलान करने के बाद ही उनके बैंक खातों में क्रेडिट किया जाएगा।

सहारा-सेबी (Sahara India ) के निवेशकों के रिफंड खाते में फिलहाल 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हैं। केंद्र सरकार की पहल पर सुप्रीम कोर्ट ने इसमें से पांच हजार करोड़ रुपये केंद्रीय रजिस्ट्रार के खाते में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है वैध निवेशकों को उनकी पहचान और जमा राशि के उचित प्रमाण के आधार पर उनके बैंक खातों के माध्यम से पारदर्शी तरीके से भुगतान किया जाएगा।

सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव, सहारा यूनिवर्सल मल्टीपर्पज, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव और स्टार्स मल्टीपर्पज चार ऐसी को-ऑपरेटिव हैं जिनमें सहारा ने निवेश किया है। ज्यादातर पैसा सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव में लगाया गया है। केंद्रीय पंजीयक (सहकारी समितियां) कार्यालय के पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इन सोसायटियों में निवेशकों के 86,673 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।