ये है Royal Enfield की पहली Electric Bike, कीमत और फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे…

Share

Royal Enfield Electric Motorcycle Launching Date : देखा जाए तो भारतीय मार्केट में लगभग सभी ब्रांड की इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की लंबी लिस्ट मौजूद हो चुकी है. इसी कड़ी में Royal Enfield ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea को पेश किया है, चलिए जानते हैं भारत में कब तक लॉन्च होगा?

तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है मोटरसाइकिल का डिजाइन आज के ज़माने का नहीं बल्कि पुराने जमाने का है. आपको बता दे की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को इटली के मिलान में हुए EICMA 2024 मोटर शो में पेश किया गया था और भारत में इसकी संभावित एक्स–शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है…

जानकारी के मुताबिक, Royal Enfield पहली Electric Bike को तमिलनाडु के रॉयल एनफील्ड की EV फैक्ट्री में बनाया जाएगा. इसका सीधा मुकाबला फिलहाल किसी Electric Bike से नहीं किया जा सकता क्योंकि इस तरह का मॉडल अभी तक भारत में आया नहीं आया है. हालांकि, Ola Roadster Pro और Ultraviolette F77 बाइक को टक्कर दे सकती है…..

माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 250-300cc ICE बाइक के बराबर का परफॉरमेंस देने तक की ताकत होगी. इसके रियर–व्हील को चेन ड्राइव के जरिए चलाया जाता है, इसके पीछे की सीट को Royal Enfield Shotgun 650 की तरह ही माउंट किया जा सकता है….

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 988