Ola New Electric Scooter : अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यहां आपको OLA कि नई इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के बारे में बताएंगे. जहां आप केवल ₹500 देकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर सकते हैं. बता दे की OLA ने हाल ही में 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है.
OLA Gig Electric Scooter
जानकारी के मुताबिक, OLA Gig में 250 वाट की मोटर लगी है, इसकी टॉप-स्पीड 25Kmph की है. इस Electric Scooter को चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक सिंगल रिमूवेबल 1.5 kWh के बैटरी पैक दिया गया है. यह सिंगल चार्ज में 112Km आराम से चलेगी. OLA Gig की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है. आप इस E-Scooter महज 500 रुपये में बुक कर सकते है.
OLA Gig+ Electric Scooter
जानकारी के मुताबिक, OLA Gig+ में 1.5 kW वाट की मोटर लगी है, इसकी टॉप-स्पीड 45Kmph की है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक सिंगल रिमूवेबल 1.5 kWh के बैटरी पैक दिया गया है, यह सिंगल चार्ज में 81Km आराम से चलेगी. OLA Gig+ की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है. आप इस Electric Scooter महज 500 रुपये में बुक कर सकते है.