OLA Gen 3 Electric Scooter List : धीरे-धीरे भारतीय ऑटो मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट बढ़ती जा रही है. ऐसे में यदि आप भी अपने या फिर अपने परिवार लिए कोई बढ़िया और शानदार-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो, यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. यहां आपको OLA Electric के S1 X+, S1 Pro और S1 Pro+ ई-स्कूटर के बारे में बताएंगे….
S1 X+ (Gen 3) Electric Scooter
इस ई-स्कूटर को 4kW बैटरी पैक में खरीद पाएंगे. इसमें 11kW पीक पावर की मोटर मिलती है. इस ई-स्कूटर की टॉप-स्पीड 125Kmph है. वहीं, कंपनी के अनुसार, इसकी रेंज 242Km है. ये 0-40Kmph की स्पीड 2.7 सेकेंड में पकड़ सकता है. कीमत ₹1,07,999 है….
S1 Pro (Gen 3) Electric Scooter
इस ई-स्कूटर को 3kW और 4kW बैटरी पैक में खरीद पाएंगे. इसमें 11kW पीक पावर की मोटर मिलती है. इस ई-स्कूटर की टॉप-स्पीड 125kmph है. वहीं, कंपनी के अनुसार, इसकी रेंज 242Km है। ये 0-40Kmph की स्पीड 2.7 सेकेंड में पकड़ सकता है. 3 kW बैटरी पैक की कीमत ₹1,14,999 और 4kW बैटरी पैक की कीमत ₹1,34,999 है….
S1 Pro+ (Gen 3) Electric Scooter
इस ई-स्कूटर को 4kW और 5.3kW बैटरी पैक में खरीद पाएंगे. इसमें 13kW पीक पावर की मोटर मिलती है. इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 141Kmph है. वहीं, कंपनी के अनुसार, इसकी रेंज 320Km है। ये 0-40 Kmph की स्पीड 2.1 सेकेंड में पकड़ सकता है. इसके 4 kW बैटरी पैक की कीमत ₹1,54,999 और 5.3 kW बैटरी पैक की कीमत ₹1,69,999 है….