Auto

सिंगल चार्ज पर 320Km तक दौड़ेगी OLA का ये नया E-Scooter, महज इतनी है कीमत…

OLA Gen 3 Electric Scooter List : धीरे-धीरे भारतीय ऑटो मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट बढ़ती जा रही है. ऐसे में यदि आप भी अपने या फिर अपने परिवार लिए कोई बढ़िया और शानदार-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो, यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. यहां आपको OLA Electric के S1 X+, S1 Pro और S1 Pro+ ई-स्कूटर के बारे में बताएंगे….

S1 X+ (Gen 3) Electric Scooter

इस ई-स्कूटर को 4kW बैटरी पैक में खरीद पाएंगे. इसमें 11kW पीक पावर की मोटर मिलती है. इस ई-स्कूटर की टॉप-स्पीड 125Kmph है. वहीं, कंपनी के अनुसार, इसकी रेंज 242Km है. ये 0-40Kmph की स्पीड 2.7 सेकेंड में पकड़ सकता है. कीमत ₹1,07,999 है….

S1 Pro (Gen 3) Electric Scooter

इस ई-स्कूटर को 3kW और 4kW बैटरी पैक में खरीद पाएंगे. इसमें 11kW पीक पावर की मोटर मिलती है. इस ई-स्कूटर की टॉप-स्पीड 125kmph  है. वहीं, कंपनी के अनुसार, इसकी रेंज 242Km है। ये 0-40Kmph की स्पीड 2.7 सेकेंड में पकड़ सकता है. 3 kW बैटरी पैक की कीमत ₹1,14,999 और 4kW बैटरी पैक की कीमत ₹1,34,999 है….

S1 Pro+ (Gen 3) Electric Scooter

इस ई-स्कूटर को 4kW और 5.3kW बैटरी पैक में खरीद पाएंगे. इसमें 13kW पीक पावर की मोटर मिलती है. इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 141Kmph है. वहीं, कंपनी के अनुसार, इसकी रेंज 320Km है। ये 0-40 Kmph की स्पीड 2.1 सेकेंड में पकड़ सकता है. इसके 4 kW बैटरी पैक की कीमत ₹1,54,999 और 5.3 kW बैटरी पैक की कीमत ₹1,69,999 है….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button