OLA की पहली Electric Bike लॉन्च; 501km की रेंज, कीमत सुनकर खुश हो जाएंगे..

OLA Electric Bike Launched : करीब लंबे इंतजार के बाद OLA ने अपनी पहली Electric Bike को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि कंपनी के तरफ से अभी तक मार्केट में सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबी लिस्ट मौजूद थी….
लेकिन, अब इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) को भी जोड़ दिया गया है. बता दें कि OLA ने पहली बार 15 अगस्त 2024 को इन E-Bike से पर्दा उठाया था. इस बाइक को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें Roadster X और Roadster X+ शामिल हैं. तो आईए इस आर्टिकल में जानते हैं OLA E-Bike Roadster X की कीमत फीचर्स और रेंज…
Ola Roadster X : कंपनी की तरफ से इसमें 2.5kWh से लेकर 4.5kWh का बैटरी पैक दिया गया है. सभी वेरिएंट में 7kW की मोटर लगी है जो 9.4 bhp पंप करती है. रेंज की बात करें तो 117km से लेकर 200km तक जाती है. बाइक की टॉप-स्पीड 105Kmph से 118Kmph तक है. 2.5kWh के लिए ₹74,999 की एक्स-शोरूम कीमत से शुरू, 3.5 kWh ₹84,999 एक्स-शोरूम, 4.5 kWh ₹95,999 एक्स-शोरूम है.
Ola Roadster X+ : कंपनी की तरफ से इसमें 4.5kWh से लेकर 9.1 kWh तक का बैटरी पैक दिया गया है. सभी वेरिएंट में 11kW की मोटर है जो 14.75bhp की पावर देती है. रेंज की बात करें तो 252km से लेकर 501km तक जाती है. बाइक की टॉप-स्पीड 125kmph है. 4.5 kWh के लिए ₹1,04,999 एक्स-शोरूम और 9.1 kWh के लिए ₹1,54,999 एक्स-शोरूम है.
फीचर्स की बात करें तो 4.3-इंच LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेडलैंप, टेललाइट और टर्न इंडीकेटर्स के लिए LED लाइटिंग के साथ-साथ क्रूज़ कंट्रोल, ओला मैप्स के माध्यम से टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, रिवर्स मोड, OTA अपडेट, एक डिजिटल कुंजी और एक DIY मोड जैसी उन्नत कार्यक्षमताओं से सुसज्जित है….