OLA E-Bike Roadster X : यदि आप भी OLA की इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे तो, यह आर्टिकल आपको खुश कर सकती है. दरअसल, भारतीय मार्केट में अभी तक कंपनी ने केवल इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. ऐसे में कंपनी चाह रही है कि स्कूटर की तरह इलेक्ट्रिक बाइक भी ग्राहक खरीदे. इसी कड़ी में यहां जानेंगे कि कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक कब लॉन्च करेगी?
आपको बता दें कि OLA ने हाल ही में अपने S1 स्कूटरों की नई रेंज को पेश किया था. ऐसे में ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठाने जा रही है. जी हां…कंपनी अपनी नई को 5 फरवरी को लॉन्च करेगी. हाल ही में ‘E-Bike ‘Roadster X’ को टेस्टिंग के दौरान भी देखना गया है….
अगर बैटरी, रेंज और कीमत की बात करें तो इसमें 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh का बैटरी पैक मिलेगा. इसके टॉप-वेरिएंट की रेंज 200Km बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘Ola Roadster X’ को एक्स-शोरूम ₹75,000 की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है…
अगर फीचर्स की बात करें तो सेफ्टी के लिए CBS और डिस्क ब्रेक साथ ही ओला मैप टर्न बाय टर्न नेविगेशन, OTA अपडेट, डिजिटल की लॉक जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है, इसमें Normal, Eco और Sports मोड मिलेंगे. बाइक में सिंगल सीट मिलेगी. Ola के ने E-Bike ‘Roadster X’ के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं…
The next phase of India’s EV revolution is here and it’s going to be much much bigger than what we’ve seen so far!🏍️🏍️🏍️
— Bhavish Aggarwal (@bhash) February 1, 2025
Launching our bikes on 5th Feb 1030am! Do watch❤️ pic.twitter.com/6guGeqJaX4