Auto

ग्राहकों की पहली पसंद Royal Enfield की ये बाइक, शो-रूम से जमकर हो रही बिक्री..

आप सभी लोग जानते ही होंगे कि भारतीय मार्केट में Royal Enfield की बाइक को खूब पसंद किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं पिछले कुछ सालों में Royal Enfield की 350cc इंजन वाली बाइक की भारतीय मार्केट में जमकर पसंद किया जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर माह में Royal Enfield ने पूरे भारतीय मार्केट में पर कब्जा किया है.

जारी सेलिंग रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2024 में Royal Enfield Classic 350 सालाना 20.06% की बढ़ोतरी के साथ कुल 38,297 यूनिट्स की बिक्री की जबकि October 2023 में कंपनी ने महज 31,897 यूनिट की बिक्री की थी. आपको बता दे की Royal Enfield Bullet 350 की 22,491 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर रही है.

जबकि, Royal Enfield Hunter 350 की 17,732 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रही और Royal Enfield Meteor 350 की 10,141 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे नंबर पर रही लेकिन Java Yezdi 4,180 यूनिट्स की बिक्री के साथ पांचवे नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button