पेट्रोल वाली बाइक से कई गुना बेहतर है ये Electric Bike, सिंगल चार्ज में 175Km की रेंज..

सुमन सौरब
2 Min Read

Oben Rorr EZ Electric Bike : यदि आप भी हाल ही में अपने लिए एक स्टाइलिश बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. परंतु कन्फ्यूजन में है कि इलेक्ट्रिक बाइक खरीदे या पेट्रोल वाली बाइक तो इस आर्टिकल को एक बार ध्यान से पढ़ लीजिए..जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारतीय मार्केट में पेट्रोल बाइक्स की तुलना में इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड ज्यादा बढ़ रही है….

ऐसे में सभी कंपनियां स्टाइलिश और दमदार रेंज के साथ इलेक्ट्रिक बाइक पर ज्यादा फोकस कर रही है. इसी कड़ी में आज के इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे किफायती स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताएंगे, जिसे एक बार चार्ज करने पर करीब 170Km तक आराम से चला सकते हैं. हालांकि, इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत भी खास नहीं है. तो चलिए जानते हैं कीमत और रेंज के बारे में….

दरअसल, जो लोग इलेक्ट्रिक बाइक चलाना पसंद करते हैं उनके लिए Oben Rorr EZ बेस्ट विकल्प हो सकता है. यह इलेक्ट्रिक बाइक 3 ऑप्शन में मिलती है. सबसे अच्छी बात यह है कि मौजूदा 125cc और इससे ऊपर की क्षमता वाली बाइक्स की तुलना में यह इलेक्ट्रिक बाइक न सिर्फ सस्ती है बल्कि डेली के हिसाब से भी काफी किफायती है…..

तीन मॉडल ऑप्शन

मॉडलबैटरी क्षमताकीमतरेंज फुल चार्ज का समय
Rorr EZ2.6kWh₹89,999110Km45 मिनट
Rorr EZ3.4kWh₹99,999140Km1 घंटा 30 मिनट
Rorr EZ4.4kWh₹109,999170Km2 घंटे
Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।