Saturday, July 27, 2024
Auto

अब सड़कों पर दौड़ेगी Royal Enfield की सुपर Electric Bike, जानें- क्या होगी कीमत…

Royal Enfield Electric Bike : रॉयल एनफील्ड कम्पनी काफ़ी अलग तरह की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल’ बनाने जा रही है। इस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बी गोविंदराजन ने बताया कि इस प्रोडक्ट को बनाने के लिए कंपनी ने अपने चेन्नई प्लांट के आसपास के इलाक़ों में सप्लायर ईको-सिस्टम का निर्माण शुरू करने वाली है. बता दे कि रॉयल एनफील्ड कम्पनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के ग्रूप का ही एक पार्ट है.

Royal Enfield इलेक्ट्रिक बाइक जल्द आ रही है: रॉयल एनफील्ड कंपनी ने इस चालू वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के निर्माण और प्रोडक्ट के बनाने के साथ ही 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की भी घोषणा की है। वही मिली जानकारी के मुताबिक़ इस निवेश का एक हिस्सा कंपनी के मौजूदा इंटर्नल कम्बशन इंजन (ICE) पोर्टफोलियो से नए प्रोडक्टो को लॉंच करने पर खर्च किया जाएगा

गोविंदराजन ने विश्लेषक कॉल में कहा, “हमारी ईवी यात्रा अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है।” मैं बस इतना कह सकता हूं कि रॉयल एनफील्ड की ईवी यात्रा अब ‘टॉप गियर’ में है। हम रॉयल एनफील्ड के डीएनए के साथ एक विशेष इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने का इरादा रखते हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी ने इसके लिए एक अच्छी और योग्य टीम को हायेर किया है। वही कंपनी ने अपने प्रोडक्ट को बनाने , प्रोडक्ट की रणनीति, प्रोडक्ट टेस्टिंग आदि में निवेश करना भी शुरू कर दिया है।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।