TATA का बोलबाला खत्म करने आ रही Mahindra की देसी Electric Car, कीमत और माइलेज जान तुरंत बुक कर देंगे आप..

Mahindra KUV100 : बीते कई सालों से भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री काफ़ी तेजी हो गई है और अब कई ऑटोमोबाइल कंपनियां भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की तैयारी में लग गई हैं। इसी कड़ी में Tata Motors ने भारत में Tigor EV भी लॉन्च किया है, जो बजट रेंज में काफ़ी अच्छी साबित होगी है।

अब टाटा मोटर्स और महिंद्रा की कोशिश भी इस साल भारत में Tata Altroz ​​EV और Mahindra KUV100 जैसी बजट इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने वाली है। टाटा और महिंद्रा की इन अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों का लोग काफ़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यदि आप भी इन दिनों टाटा और महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग का वेट कर रहे हैं तो पहले जान लीजिए क्या कुछ ख़ास होने वाला है ?

टाटा अल्ट्रोज़ ईवी लॉन्च विवरण : टाटा मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार का लोगों बेशबरी से इंतजार कर है। ये कार पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में देखने को मिला था। Altroz ​​EV को टाटा की धांसू Ziptron तकनीक के साथ लॉंच किया जाएगा है, जो मैग्नेटो एसी मोटर और लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस होने वाला है।

अल्ट्रोज ईवी की बैटरी रेंज 250 किमी से 300 किमी तक रहेगी। वहीं Altroz ​​EV के लुक और फीचर्स की हम बात करें तो इसमें ब्लू एक्सेंट के साथ ही साथ कई लेटेस्ट फीचर्स भी मिलने वाला हैं, जो इस मौजूदा समय में कारों के लिए बेहद ख़ास हैं। Tata Altroz ​​Electric को भारत में 10 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती कीमत के साथ लॉंच किया जा रहा है।

महिंद्रा eKUV100 लॉन्च विवरण : इस साल जुलाई में महिंद्रा अपनी 3 नई इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट मॉडल लॉंच करने वाली है। इसके साथ ही टाटा मोटर्स को कड़ी टक्कर देने के लिए इस साल किफायती इलेक्ट्रिक कार Mahindra KUV100 Electric लॉन्च करने वाली है।