NHAI ने बदला 3 साल पुराना नियम- अब इन लोगों को भी देना होगा Toll Tax…

अगर आप भी सड़क पर गाड़ी चलाते हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, NHAI ने टोल बूथ (Toll Booth) पर वेटिंग टाइम (Waiting Time) को लेकर बनाये गए 3 साल पुराने नियमों को वापस ले लिया है. मालूम हो की मई 2021 में NHAI ने तहत कहा था कि टोल बूथ (Toll Booth) पर प्रति वाहन का फ्लो 10 सेकेंड से कम होना चाहिए और किसी भी लेन में वाहन की संख्या टोल बूथ (Toll Booth) से 100 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए.

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI ने कहा था कि अगर टोल बूथ (Toll Booth) से 100 मीटर की दूरी तक वाहन की कतार लग जाती है तो उन्हें बिना टोल दिए गुजर जाने की इजाजत होगी. NHAI ने यह नियम उन टोल बूथ (Toll Booth) के लिए बनाई थी जहां प्रोजेक्ट का काम चालू है और टोल प्लाजा (Toll Plaza) के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाना बाकी था.

हालांकि, अब 3 साल बाद NHAI ने 2021 की उस नीति को वापस ले लिया है. जानकारी के मुताबिक, इस नियम को लागू करने में आई दिक्कतों और आम नागरिकों की आलोचना के बाद इस नियम को हटाया गया है. लंबी लाइनों को मैनेज करने के लिए NHAI ने अब लाइव फीड सिस्टम (Live feed system) लागू किया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now