Traffic Rule : नए साल से पहले बदला ट्रैफिक नियम, बाइक चालकों का कटेगा मोटा चालान..

Traffic Rule : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारत में सड़कों पर चलने के लिए कई ट्रैफिक नियमों का पालन करना पड़ता है. अगर आप ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस आप पर जुर्माना लगा देती है. हालांकि, समय-समय पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के द्वारा ट्रैफिक नियम में बदलाव होते रहता है.

ऐसे में अगर आपके पास भी टू-व्हीलर यानी बाइक है तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. क्योंकि नया साल 2025 से पहले ट्रैफिक नियम में बड़ा बदलाव हो गया है. इसीलिए सड़क पर बाइक निकलने से पहले इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लीजिए. नहीं तो पकड़े जाने पर पुलिस की ओर से मोटा चालान काटा जाएगा.

बता दें कि टू-व्हीलर चालकों के लिए यह नियम में जो बदलाव हुआ है फिलहाल महाराष्ट्र में किया गया है. दरअसल, महाराष्ट्र में ट्रैफिक नियमों को पहले के मुकाबले और सख्त कर दिया गया है. नए नियम के मुताबिक, अगर बाइक चालक बिना हेलमेट के पाए जाते हैं तो ट्रैफिक विभाग की ओर से तगड़ा जुर्माना वसूला जाएगा.

सरकार की ओर से फिलहाल हेलमेट पहनने के नियम की अनदेखी करने पर ₹1000 का चालान तय किया है. लेकिन, अगर कोई बाइक चालक लगातार 3 बार इस नियम की अनदेखी करता पाया गया तो उसके ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now