Auto

कार-बाइक वाले हो जाएं सावधान! कटेगा ₹25,000 का चालान, जानें- नया नियम..

Traffic Challan Rules : क्या आप भी सड़क पर गाड़ी चलाते हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है. आप सभी को मालूम होना चाहिए कि देश में सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए कई ट्रैफिक नियमों का पालन करना पड़ता है, थोड़ी-सी भी गलती करने पर भारी चालान कर दिया जाता है.

बता दे कि भारत सरकार के द्वारा आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए आए दिन ट्रैफिक नियम में बदलाव होते रहता है, ऐसे में अब ये गलती करने पर ₹25,000 तक का चालान किया जा सकता है, तो चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं.

दरअसल, ट्रैफिक नियम तोड़ने वाली लिस्ट में गाड़ी का मॉडिफिकेशन भी शामिल है. अक्सर देखने को मिलता है की लोग कार-बाइक का मोडिफिकेशन करवाकर चलाते है. अगर आपने भी अपने गाड़ी में मॉडिफिकेशन कराया है, तो पकड़े जाने पर ₹25,000 तक का चालान किया जा सकता है. साथ ही Driving License कैंसिल और सजा का भी प्रावधान है.

जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में मॉडिफिकेशन करवाने से पहले परिवहन कार्यालय से अनुमति लेनी पड़ेगी. मॉडिफिकेशन के दौरान अपनी गाड़ी में उन्हीं पार्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो ऑटोमोटिव रिसर्च अथॉर्टी ऑफ इंडिया (Automotive Research Authority of India) से अनुमत होते हैं.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button