Saturday, July 27, 2024
Auto

हाई-टेक फीचर्स…6 एयरबैग और ADAS सिस्टम! धांसू अंदाज में लॉन्च हुई नई Kia Sonet…..

Kia Sonet Facelift : अगर आप अपने परिवार के लिए लंबे समय से कार खरीदने की सोच रहे थे तो आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, किआ इंडिया ने कल 12 जनवरी को अपनी पॉपुलर सब-4 मीटर SUV को भारत में पेश किया है। बता दें कि इस नई गाड़ी के डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं, जिनमें न्यू डिजाइन ग्रिल अपडेटेड LED DRL’s, कनेक्टेड LED टेललैंप और नए अलॉय व्हील शामिल हैं.

साथ ही इसके इंटीरियर केबिन में नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और वेंटीलेटेड सीट और नई सीट अपहोल्स्ट्री मौजूद है. आपको बता दें कि कंपनी ने 14 दिसंबर को अपनी सबसे चर्चित SUV सोनेट का फेसलिफ्ट भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में अनवील किया गया था। कंपनी कार को अगले साल 9 कलर वैरिएंट के साथ अगले साल यानि 2025 में लॉन्च करने वाली है. ऐसे में अगर आप इसे खरीदने की सोच रहें हैं तो चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं.

किआ सोनेट फेसलिफ्ट कीमत

कीमत की बात करें तो फेसलिफ्ट किया सोनेट की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए से 15.69 लाख रुपए है. किया सोनेट कार के इस अपडेटेड मॉडल के साथ ही इसकी शुरुआती कीमत में अब 20,000 रुपए का इजाफा हो गया है। वहीं, दूसरी ओर इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 80,000 रुपए तक बढ़ गई है. इस कार को 25,000 रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं.

किआ सोनेट फेसलिफ्ट एक्सटीरियर डिजाइन

कंपनी ने अपनी नई को पहले से ज्यादा स्टाइलिश बनाने की कोशिश की है. बता दें कि इसके फ्रंट में कंपनी की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल उपलब्ध है. जिसके दोनों कॉर्नर पर सेबर टूथ स्टाइल वाले अग्रेसिव LED हेडलैंप मौजूद हैं, जो महिंद्रा की XUV700 के जैसे दिखाई पड़ता हैं।

वहीं, साइड में 16 इंच के स्पोर्टी क्रिस्टल कट अलॉय व्हील, फुली कवर्ड बॉडी क्लेडिंग, बॉडी कलर डोर हैंडल, रूफ रेल्स और एक इलेक्ट्रिक दिया गया है. जबकि इसके रियर में कनेक्टेड टेललैंप दिए गए हैं, जो सेल्टोस की तरह नज़र आते हैं।