सेफ्टी मामले में Mahindra Thar के आगे टिक नहीं पाई Maruti Jimny? जानें – दोनों के रेटिंग….

Mahindra Thar vs Jimny Safety: इन दिनों भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी जिम्नी काफी चर्चा में बनी हुई है. यह नई SUV कस्टमर्स को खूब पसंद आया रही है. इसकी पहली झलक ऑटो एक्सपो 2023 में दिखी थी. हालांकि, अभी इस कार को लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जिम्नी इंडिया की सबसे पॉपुल ऑफ-रोड SUV Mahindra Thar को टक्कर देगी. लेकिन ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. अब देखना यह है कि क्या जिम्नी को भी सेफ्टी के मामले में रेटिंग क्या मिलती है?

महिंद्रा थार (Mahindra Thar) इंडिया की सबसे अधिक सुरक्षित ऑफ-रोड SUV कार है. हैवी सवारी और बच्चों की सेफ्टी को लेकर थार ने अच्छे पॉइंट्स को अपने खाते में जोड़ लिया है. लेकिन अब थार के लिए मारुति जिम्नी,एक चुनौती बनकर सामने आ रही है. अब दोनों कार को लेकर यह कयास लगाया जा रहा है कि क्या जिम्नी महिंद्रा की पॉपुलर SUV के सामने टिक पायेगी.

Jimny के नाम 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग : ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में देख गया कि मारुति सुजुकी की किसी भी कार का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा. हालांकि अभी मारुति जिम्नी लॉन्च नहीं हुई है, दूसरी तरफ, क्रैश टेस्ट में Mruti Alto K10, wagonr और एस-प्रेसो कारें काफी कमजोर साबित हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2018 में यूरोपियन क्रैश टेस्ट में 3 दरवाजों वाली जिम्नी की टेस्टिंग हो गई थी, तब उसे वहां 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी.

Jimny के सेफ्टी फीचर्स पर एक नजर : बता दें कि इंडिया में 5 दरवाजों वाली मारुति जिम्नी लॉन्च होने वाली है. इसलिए माना जा रहा है कि नई जिम्नी क्रैश टेस्ट में ज्यादा सेफ्टी रेटिंग को अपने नाम करेगी. इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर-व्यू कैमरा, ब्रेक (LSD) लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल के साथ ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, ALLGRIP Pro जैसे टेक्नोलॉजी से लैस होगी.

Mahindra Thar की सेफ्टी फीचर्स पर एक नजर : महिंद्रा थार 3 दरवाजे के साथ मार्केट में राज कर रही हैं और एसयूवी केवल 2 एयरबैग जिसमे एक ड्राइवर और दूसरा फ्रंट पैसेंजर के के लिए दिया गया है. इसके अलावा ओवरस्पीड वार्निंग, सेंट्रल लॉकिंग,सीट बेल्ट वार्निंग,स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट, एंटी थेफ्ट इंजन इम्मोबिलाइज़र और कुछ जिम्नी जैसे फीचर्स से लैस है. हालांकि थार के फीचर्स को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जिम्नी के फीचर्स थार से अधिक है,और एसयूवी को क्रैश टेस्ट में अच्छी रेटिंग मिल सकती है.