क्या आपने MG Comet EV की करा ली है बुकिंग? इस दिन से शुरू होगी डिलिवरी, महज ₹519 में देगी 1000km की रेंज

MG Comet EV Delivery: इलेक्ट्रिक कार मार्केट में धूम मचाने MG Comet EV आ चुकी है. इस कार को लेकर लोगों काफी उत्साहित भी है. कंपनी ने इस कार की बुकिंग 15 मई से शुरू की थी, खैर लोगों ने कार को बुक तो कर दिया है. लेकिन नजर इसके डिलिवरी डेट पर अड़ी हुई है.

क्या आपने भी MG Comet EV को बुक कर लिया है और आपके मन में भी ऐसा ही सवाल उठ रहा है तो आपके लिए अच्छी खबर है.क्योंकि इस कार की डिलिवरी 22 मई से शुरू होने जा रही है.अगर आपने भी इस कार को बुक किया है तो अगले सोमवार को यह कार आपके घर पर आपके सदस्यों के साथ होगी.

MG Comet EV की बैटरी क्षमता : MG Comet EV 17.3 kWh बैटरी क्षमता से लैस है. कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 230 किलोमीटर कि दुरी आसानी से तक कर सकती हैं. कॉमेट ईवी में सिंगल मोटर लगा गया है, जो कि 41.4 HP पावर और 110 NM का पिक टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इस इलेक्ट्रिक कार को 3.3 kW चार्जर की सहायता से आप अपने घर पर ही 7 घंटे में फुल चार्ज कर सकेंगे.

तीनों वेरिएंट्स की कीमत पर एक नजर.

  1. MG Comet EV ‘PLUSH’ – ₹9.98 लाख
  2. MG Comet EV ‘PACE’ – ₹7.98 लाख
  3. MG Comet EV ‘PLAY’ – ₹9.28 लाख

₹519 में 1000 किलोमीटर का सफर करे तय

यह कार एक बार फुल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज तय करती है. वही कंपनी का दावा है कि यह कार 519 रुपए में 1000 किलोमीटर तक कि दुरी आसानी से तय कर सकेगी. इसमें नेक्स्ट लेवल का पर्सनालाइजेशन जोड़ा गया है, यानी आप इस कार में कंपनी मेड फंकी बॉडी रैप्स और कूल स्टिकर लगा सकेंगे. इसके अलावा इस कार में फोल्डेबल स्प्लिट सीट कॉन्फिगरेशन भी दिया हुआ है. यानी आपको स्पेस की अगर कमी पड़ रही है तो बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं. यह कार 5 कलर ऑप्शन में पेश हैं. जिसमें स्टारी ब्लैक, ब्लैक रूफ के साथ एपल ग्रीन, कैंडी व्हाइट, ऑरोरा सिल्वर, और ब्लैक रूफ के साथ कंपनी से बाहर उतारा है.

क्या है MG Comet EV का बायबैक प्लान

कंपनी बायर्स के लिए एक बायबैक प्लान को भी साथ में जोड़ा है. यानी अगर आपको कभी भी कार बेचनी हो तो आप अपनी कार को कंपनी को दोबारा बेच सकते है. इस ऑप्शन में कंपनी 3 साल की ऑनरशिप के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल का 60 प्रतिशत वैल्यू कस्टमर को वापस लौटा देगी.