Auto

1 लाख देकर घर ले आएं Maruti Alto K10, इतनी बनेगी EMI; यहां समझें- गणित..

Maruti Alto K10 EMI Plan : वैसे तो भारतीय मार्केट में फोर-व्हीलर गाड़ी की लंबी लिस्ट मौजूद है. लेकिन, अगर किफायती गाड़ी की बात करें तो स्वदेशी वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कई बेहतरीन गाड़ी को ऑफर किया जाता है. कंपनी की ओर से सबसे किफायती गाड़ी के तौर पर Maruti Alto K10 को लाया जाता है. अगर आप भी इस कार को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है….

आपको बता दे की Maruti Alto K10 के सबसे सस्‍ते ऑटोमैटिक वेरिएंट के तौर पर STD को ऑफर किया जाता है. इस हैचबैक के STD वेरिएंट को एक्‍स शोरूम कीमत 4.09 लाख पर ऑफर किया गया है. ध्यान रहे…कीमत के साथ ही इस पर रजिस्‍ट्रेशन टैक्‍स और RTO की कीमत भी देनी होगी. ऐसे में ऑन-रोड कीमत 4.47 लाख हो जाती है…

अगर आप Maruti Alto K10 के STD वेरिएंट को खरीदते हैं, तो एक्‍स-शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा. ऐसे में 1 लाख की Down Payment करने के बाद आपको करीब 3.47 लाख की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा. बैंक की ओर से अगर 9% ब्‍याज के साथ 7 साल के लिए 3.47 लाख दिए जाते हैं, तो मंथली ₹5540 की EMI अगले 7 साल तक देनी होगी…..

Specification Details
Engine 998 cc, 3 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, SOHC
Fuel Type Petrol
Max Power 66 bhp @ 5500 rpm
Max Torque 89 Nm @ 3500 rpm
Mileage (ARAI) 24.39 kmpl
Transmission Manual – 5 Gears

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button