1 लाख देकर घर ले आएं Maruti Alto K10, इतनी बनेगी EMI; यहां समझें- गणित..

Maruti Alto K10 EMI Plan : वैसे तो भारतीय मार्केट में फोर-व्हीलर गाड़ी की लंबी लिस्ट मौजूद है. लेकिन, अगर किफायती गाड़ी की बात करें तो स्वदेशी वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कई बेहतरीन गाड़ी को ऑफर किया जाता है. कंपनी की ओर से सबसे किफायती गाड़ी के तौर पर Maruti Alto K10 को लाया जाता है. अगर आप भी इस कार को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है….
आपको बता दे की Maruti Alto K10 के सबसे सस्ते ऑटोमैटिक वेरिएंट के तौर पर STD को ऑफर किया जाता है. इस हैचबैक के STD वेरिएंट को एक्स शोरूम कीमत 4.09 लाख पर ऑफर किया गया है. ध्यान रहे…कीमत के साथ ही इस पर रजिस्ट्रेशन टैक्स और RTO की कीमत भी देनी होगी. ऐसे में ऑन-रोड कीमत 4.47 लाख हो जाती है…
अगर आप Maruti Alto K10 के STD वेरिएंट को खरीदते हैं, तो एक्स-शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा. ऐसे में 1 लाख की Down Payment करने के बाद आपको करीब 3.47 लाख की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा. बैंक की ओर से अगर 9% ब्याज के साथ 7 साल के लिए 3.47 लाख दिए जाते हैं, तो मंथली ₹5540 की EMI अगले 7 साल तक देनी होगी…..
Specification | Details |
---|---|
Engine | 998 cc, 3 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, SOHC |
Fuel Type | Petrol |
Max Power | 66 bhp @ 5500 rpm |
Max Torque | 89 Nm @ 3500 rpm |
Mileage (ARAI) | 24.39 kmpl |
Transmission | Manual – 5 Gears |