Mahindra की 400Km की रेंज वाली Electric Car पर ₹3 लाख का डिस्काउंट..

सुमन सौरब
1 Min Read

Mahindra Electric XUV400 : देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Mahindra अपनी पॉपुलर Electric XUV पर धांसू डिस्काउंट ऑफर दे रही है. ऐसे में अगर आप भी नई Electric Car खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, Mahindra अपनी Electric XUV 400 के टॉप-स्पेक EL Pro वेरिएंट पर 3 लाख तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है.

आपको बता दे की Mahindra Electric XUV400 में 34.5kWh और 39.4kWh की बैटरी से लैस है. एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है जो 150bhp की पावर और 310Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. 34.5kWh बैट्री पैक वाले मॉडल सिंगल चार्ज में 375Km की रेंज देती है. जबकि, 39.4kWh बैट्री पैक वाले मॉडल सिंगल चार्ज में 456Km की रेंज देती है.

फीचर्स की बात करें तो Mahindra Electric XUV400 के इंटीरियर में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल जोन एसी, सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, सेफ्टी के लिए XUV400 में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।