Auto

भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बनी Honda की ये सस्ती स्कूटर, बिक्री में बनी नंबर-1…

भारतीय मार्केट में हमेशा से ही टू-व्हीलर वाहन की खूब डिमांड रही है. उसमें बाइक और स्कूटर दोनों शामिल है. लेकिन क्या आप जानते हैं अक्टूबर 2024 में भारतीय मार्केट में स्कूटर की जमकर बिक्री हुई है. बिक्री की लिस्ट में कंपनी का पहला नाम Honda की स्कूटर का है.

दरअसल, अक्टूबर, 2024 में स्कूटर बिक्री के मामले में Honda Activa ने टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दे की Honda Activa ने बीते महीने कुल 2,66,806 यूनिट स्कूटर की बिक्री की. जबकि अक्टूबर, 2023 में Honda Activa को कुल 2,18,856 नए ग्राहक मिले थे. इस दौरान Honda Activa की बिक्री में सालाना आधार पर 21.91% की बढ़ोतरी देखी गई.

इधर, बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर TVS की Jupiter रहा है. बता दे की TVS Jupiter बीते महीने कुल 1,09,702 यूनिट स्कूटर की बिक्री की. जबकि, तीसरे नंबर पर बिक्री मामले में Suzuki Access रहा. Suzuki Access ने बीते महीने कुल 74,813 यूनिट स्कूटर की बिक्री की. जबकि चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में Ola S1 रहा। Ola S1 ने बीते महीने कुल 41,651 यूनिट स्कूटर की बिक्री की.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button