ग्राहकों की पहली पसंद बनी TVS का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola-Bajaj की बढ़ने लगी टेंशन..

Share

Best Selling Electric Scooter : देखा जाए तो भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. यही वजह है की देश की तमाम बड़ी टू-व्हीलर कंपनी नए मॉडल अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश कर रही है. अगर बिक्री की बात करें तो अभी बजाज, टीवीटीएस और ओला जैसी कपनियां बिक्री के मामले में टॉप पर है. लेकिन आज के इस आर्टिकल में जानेंगे, बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में….

आपको बता दे की बेस्ट सेलिंग में TVS iQube देश का NO.1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है. TVS iQube की जनवरी महीने में 24,991 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि, दिसंबर 2024 में 15,652 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, ऐसे में कंपनी पिछले साल की तुलना में इस बार 9,339 ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है…

देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में Ola S1 रहा है, जिसकी जनवरी महीने में 24,336 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि, दिसंबर 2024 में 32,424 यूनिट्स की बिक्री की थी. ऐसे में Ola ने 8088 यूनिट्स कम बेची और YoY सेल में 25% का घाटा हुआ है….

देश का तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में Bajaj Chetak रहा है. जनवरी महीने में 21,045 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि, दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 14,114 यूनिट्स की बिक्री का रहा है. कंपनी ने इस बार 49% (YoY) ग्रोथ के साथ 6,901 ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है…

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 988