Lectrix EV’s NDuro Electric Scooter : भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर कंपटीशन चल रहा है. आए दिन कोई न कोई कंपनी की किफायती कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश कर रही है. ऐसे में अगर आप भी कोई सस्ती और बढ़िया रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है.
दरअसल, Lectrix EV ने मार्केट में एक दमदार Electric Scooter को पेश किया है. जिसका नाम “NDuro” है. यह धांसू Electric Scooter डेली सफर करने वालों के लिए एकदम बेस्ट है. Lectrix EV के NDuro की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹59,999 है.
जानकारी के मुताबिक, Lectrix EV के NDuro Electric Scooter की टॉप स्पीड 65Kmph है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-40Kmph की स्पीड महज 5.1 सेकंड में पकड़ सकती है, इसमें एक 2.3 kWh बैटरी मिलती है, जो 90Km तक रेंज दे सकती है. वहीं, दूसरा बैटरी पैक 3.0 kWh का है, जो 117Km की रेंज दे सकती है.