नए अवतार में आ रही Mahindra Electric THAR- कम कीमत में मिलेगी दमदार माइलेज….

Mahindra THAR : इस समय ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ही धूम मची हुई है। इसलिए कई कार निर्माता कंपनियां अपना नया-नया वर्जन भी पेश कर रहे हैं और लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं। इसी क्रम में अब देश की कार निर्माता कंपनी Mahindra ने भी अपनी THAR को नए अवतार में पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है।

महिंद्रा की नई EV THAR को 15 अगस्त के दिन अब नए अवतार में पेश किया जाएगा और इसमें काफी कुछ बदलाव किए गए हैं। वर्तमान समय में मौजूद इलेक्ट्रिक THAR की एक्स शोरूम प्राइस 10.54 लाख रुपये से शुरू है।

इस नई कार का टीजर हुआ जारी

आपको बता दें कि हाल ही में Mahindra ने अपनी नई THAR के EV मॉडल का एक टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो 4 व्हील बेस में दिखाई दे रहा है। अभी तक इस नई लॉन्च होने वाली कार की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं दी गई। लेकिन जानकारी मिली है कि 15 अगस्त के दिन साउथ अफ्रीका में कंपनी द्वारा एक बड़ा इवेंट किया जाएगा और उस इवेंट में नई Mahindra Scorpio-N Pick Up को पेश किया जायेगा।

15 अगस्त को होगा मेगा इवेंट

जानकारी मिली है कि 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका में होने वाले इस मेगा इवेंट में कंपनी द्वारा कई सारे कृषि से जुड़े वाहनों को भी पेश किया जाएगा जिसमें नए ट्रैक्टर शामिल हैं। इसके अलावा इस मेगा इवेंट में कंपनी द्वारा Mahindra Scorpio-N Pick Up और Mahindra EV THAR को भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी की THAR 4 सीटर दमदार कार है।

Mahindra THAR में मिलेगी LED लाइट

कंपनी द्वारा नए इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने वाली है और इसमें आपको LED लाइट देखने को मिलेगी और यह युवाओं को काफी पसंद आ रही है। हालांकि मुख्य रूप से इसे ऑफ रोड ड्राइविंग के लिए तैयार किया गया। आप सोशल मीडिया पर इस नई कर के कई टीजर देख सकते हैं। इसमें आपको LED लाइट्स देखने को मिलेगी। इसकी कीमत की बात करें तो टॉप वेरिएन्ट की शुरुआती कीमत 16.87 लाख रुपये (एक्स shorum) से शुरू होती है। इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ऑप्शन मिलेंगे।