Rahul Gandhi ने संसद में दिया FLYING KISS? स्मृति ईरानी ने बताया ‘अश्लील’, देखिए- Video….

Rahul Gandhi Controversy:  आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में चर्चा के दौरान राहुल गांधी के बयान के बाद नया विवाद खड़ा हो गया। जब जाते जाते राहुल गांधी ने महिला सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस दिया।  भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि “मैं आपत्ति दर्ज करती हूं कि राहुल गांधी ने सदन में हम महिलाओं से अभद्रता की है, और साथ ही उन्होंने कहा की ये एक अभद्र व्यक्ति ही कर सकता है, ये सदन में पहली बार हुआ है और मुझे नहीं मालूम था की गाँधी परिवार के ये संस्कार हैं। 

आज जब राहुल गांधी ने सदन से जाते हुए लोकसभा में फ्लाइंग किस का आरोप लगाया है।आज संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आज सबसे पहले राहुल गांधी ने भाषण की शुरुआत की उन्होंने मणिपुर पर ‘भारत माता की हत्या’ वाली बात कही, जिस पर बीजेपी के सांसदों ने आपत्ति जताई इसके बाद स्मृति ईरानी जब बोलने के लिए खड़ी हुई तो उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरते हुए कहा   उन्होंने फ्लाइंग किस वाली बात का जिक्र किया। केंद्रीय कृषि मंत्री ने स्पीकर ओम बिड़ला से भी इसकी शिकायत की कि महिला सदस्यों के साथ  सरासर दुर्व्यवहार है, यह उनका अनुचित और अशोभनीय व्यवहार है और इसलिए सीसीटीवी फुटेज लेने और उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए स्पीकर से शिकायत की है। 

भाजपा सांसदों ने राहुल गाँधी के बर्खास्त की मांग की

वहीं भाजपा सांसद पूनम महाजन और सुनीता दुग्गल ने कहा कि राहुल पाश्चात्य सभ्यता के हैं उनके इस काम के लिए उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए। वहीं पूर्व मंत्री रविशंकर ने कहा संसद में कोई फ्लाइंग किस देता है क्या? 

राहुल गांधी के समर्थन में क्या कहा विपक्ष ने?

शिवसेना की प्रियंका ने कहा कि आप लोगों में इतनी नफरत भरी है आप लोग प्यार, स्नेह की भाव को समझ नहीं सकते, वो संसद में वापस आए हैं तो आप लोग (बीजेपी) उन पर उलटी सीधी बातें करके समस्या खड़ी करना चाहते हैं लेकिन ये आपकी समस्या है, हमारी समस्या नहीं है।