Saturday, July 27, 2024
Auto

Kinetic Luna : महज ₹500 में बुक करें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 110Km की रेंज और कीमत इतनी है..

Kinetic Luna : अब उन देशवासियों का इंतजार खत्म हो चुका है जो अपनी चहिती मोपेड के इलेक्ट्रिक वर्जन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आपने बिलकुल सही सुना, हम बात कर रहे है Kinetic e-Luna की, यानी इलेक्ट्रिकल Kinetic Luna की।

आपको बता दें कि कंपनी की वेबसाइट पर 26 जनवरी 2024 से इसकी प्री बुकिंग केवल 500 रुपये में शुरू हो चुकी है। कुछ ई-कॉमर्श साइट्स पर तो इसकी कीमत के बारे में भी बताया जा रहा है कि इसे लोग 71,990 रुपये से लेकर 74,990 रुपये तक की एक्स शोरूम प्राइस में खरीद सकते हैं।

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Kinetic Green ने आपकी इलेक्ट्रिक Kinetic Luna को आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं किया है बल्कि इसे अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन ग्राहकों के लिए इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है।

अगर इसके लुक और फीचर्स की बात करें तो यह पहले वाले पेट्रोल मॉडल की तरह ही दिखाई देती हैं, बस अब इसमें पेडल नहीं दिए गए है। इलेक्ट्रिकल Kinetic Luna का वजन 96 किलोग्राम है। लूना इलेक्ट्रिक को मलबेरी रेड और ओसन ब्लू जैसे दो आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

फीचर्स है कमाल के

इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसे सामान्य लोग तो खरीद ही सकेंगे, साथ ही इसे डिलीवरी पर्पज यानी B2C के लिए इस्तेमाल किया जायेगा। आप इसकी पीछे की सीट को फोल्ड करके इसमें एक्स्ट्रा स्टोरेज बना सकते हैं।

Kinetic Luna EV की सीट की हाइट इतनी है कि छोटी हाइट वाले लोग भी आराम से बैठ सकते हैं। इसमें आपको डिजिटल डैशबोर्ड दिया जाएगा जिसमें सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी। इसमें साइड स्टैंड कट-ऑफ फीचर्स के साथ ही यूएबी चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिलेगा।

रेंज और अच्छी स्पीड

आपको इलेक्ट्रिक वर्जन वाली Kinetic Luna में 2kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा। ये इलेक्ट्रिक मोपेड आपको सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर की रेंज देगा और इसकी टॉप स्पीड 52 kmph की होगी। इसकी बैटरी को 100 फीसदी चार्ज होने में 4 घंटे लगेंगे। लूना इलेक्ट्रिक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर देखने को मिलेंगे। इसके दोनों पहिये 16 इंच के होंगे और इनमें ड्रम ब्रेक्स लगे होंगे।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।