Saturday, July 27, 2024
India

Bharat Ratna : आखिर किसे दिया जाता है ‘भारत रत्न पुरस्कार’ और मिलती हैं क्या सुविधाएं…

Bharat Ratna Awardee : देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न पुरस्कार पाना लोगों के लिए सौभाग्य की बात होती है. हम सभी इस बात को जानते हैं कि देश की सेवा के लिए इस पुरस्कार को दिया जाता है. जिसमें राजनीति, कला साहित्य विज्ञान और सार्वजनिक सेवा देने वाले लोगों को खास कर इस पुरस्कार से नवाजा जाता है.

इस पुरस्कार की स्थापना 2 जनवरी 1954 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पुरस्कार के साथ-साथ लोगों को और क्या दिया जाता है? अगर नहीं तो आइए आज जानते हैं..

सबसे पहले इन्हें मिला पुरस्कार

बता दें कि, भारत रत्न पुरस्कार की शुरुआत के बाद सबसे पहले तीन दिग्गजों को भारत रन पुरस्कार से नवाजा गया। जिसमें गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के साथ वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन थे. वहीं इस पुरस्कार को 1 साल में तीन बार लोगों को दिया जाता है.

इन्हें होता है अधिकार

वहीं इस पुरस्कार को देश में सार्वजनिक सेवा दे रहे लोग साहित्यकार राजनीति खिलाड़ी और विज्ञान के जगत में काम कर रहे अनुभवी वैज्ञानिकों को दिया जाता है. इस पुरस्कार को देने के लिए राष्ट्रपति को बुलाया जाता है और इसे देने का अधिकार राष्ट्रपति को प्राप्त है. इतना ही नहीं भारत रत्न पाने वाले व्यक्ति को मेडल और प्रमाण पत्र दिया जाता है. हालांकि, इसके साथ उन्हें कोई धनराशि नहीं दी जाती है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।