गजब है ये Electric Scooter! महज 17 पैसे में 1Km चलेगी, कीमत बस इतनी…

Joy Nemo Electric Scooter : अगर आप भी एक सस्ते और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है तो यह खबर आपको खुश कर सकती है. दरअसल, इस आर्टिकल में आज आप लोगों को भारत के एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे. जिसकी कीमत भी कम है और चलाने का खर्चा भी न के बराबर है.

बता दे की “Wardwizard Innovations and Mobility Limited” ने भारतीय मार्केट में ‘Nemo’ नाम का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है, कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. कंपनी का कहना है कि इस ई-स्कूटर से चलने की लागत महज 17 पैसे प्रति किमी. तो आइए विस्तार से जानते हैं.

कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 130Km चलेगी. BLDC मोटर की क्षमता 1500 Watt है और यह 3-स्पीड मोटर कंट्रोलर के साथ आती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम स्पीड 65Kmph है, इसकी कीमत 99,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now