Solar Car : ये है भारत की पहली सोलर कार- महज 50 पैसे में 1km चलेगी! इतनी है कीमत..

Solar Car : देखा जाए तो इस समय भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार का जलवा बरकरार है. ऐसे में अगर सोलर कार की एंट्री हो जाए तो मजा ही आ जाएगा. क्योंकि देश में पेट्रोल-डीजल वाली कार हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है. इसी कड़ी में सोलर कार को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

बता दे की वेवे मोबिलिटी नामक कंपनी अपनी सोलर इलेक्ट्रिक कार EVA के अपग्रेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में है. बताया जाता है की इस सोलर कार को Bharat Mobility Global Expo 2025 के दौरान पेश किया जा सकता है. ये भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार है, जिसे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया है.

अगर रेंज की बात करें तो ये सोलर कार सिंगल चार्ज में 250Km तक की दूरी तय कर सकता है और रूफ पर लगे सोलर पैनल की मदद से एक साल में ये 3 हजारKm तक चल सकता है. सबसे अच्छी बात ये है की सिर्फ 5 मिनट के चार्ज में 50Km तक की ड्राइविंग रेंज दे सकता है.

अगर फीचर्स और कीमत की बात कर तो ये सोलर कार केवल 5 सेकेंड में 0-40 की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 70kmph है. इस कार को 1Km चलाने का खर्च महज 0.50 पैसे का आता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रिमोट मॉनिटरिंग और ओवर द एयर अपडेट्स जैसे फीचर्स मिले सकते है. उम्मीद है कि इस सोलर कार की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख तक हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now