Technology

Jio यूजर्स की बल्ले बल्ले! महज 1234 रुपये में 336 दिनों तक कॉलिंग-डेटा का झंझट खत्म…

Reliance Jio New Recharge Plan : अगर आप भी जिओ यूजर्स है तो, इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लीजिए. क्योंकि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ ने करोड़ों जिओ यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने नया साल के बाद एक धांसू रिचार्ज प्लान पेश किया है, जो बेहद कम कीमत में आता है….

आपको बता दे की जिओ का ये प्लान उन यूजर्स के लिए है, जिन्हे इंटरनेट की कम जरूरत होती है. यह प्लान केवल 1234 रुपये में आता है. इस रिचार्ज प्लान की वैधता 336 दिनों की है. मतलब आपको 11 माह की वैधता मिलेगी. यह रिचार्ज प्लान स्मार्टफोन यूजर नहीं बल्कि Jio Bharat फोन यूजर्स के लिए है. मतलब स्मार्टफोन यूजर इस प्लान का लाभ नहीं उठा सकते हैं.

जियो के 1234 रुपये वाले प्लान

रिलायंस जियो का 1234 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 336 दिनों की अवधि के साथ आता है. इस रिचार्ज प्लान में रोजाना 100 मुफ्त SMS के साथ रोजाना 500MB हाई-स्पीड डेटा का लाभ दिया जाता है. इस तरह कुल 168GB डेटा दिया जाता है. यह प्लान पूरे देश में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है. इसके साथ ही स्मार्टफोन जियो यूजर्स को फ्री इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा मिलती है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button