Royal Enfield की बोलती बंद करने आ रही Honda की नई बाइक, जानें – कीमत….

Honda New Bike : देश की दमदार बाइक निर्माता होंडा कंपनीं अपनी एक धांसू टू-व्हीलर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस बाइक को स्क्रैंबलर के नाम से पेश किया जाएगा क्योंकि इसकी पेटेंट ऑनलाइन माध्यम से लिक हो गई है. जिसमें इसके फीचर्स और डिजाइन को लेकर जानकारी सामने आई है. तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है और देखते हैं क्या कुछ खास है इस बाइक में ?

ऐसा हो सकता है अनुमानित फीचर्स

Honda 350cc स्क्रैंबलर राइडिंग स्टांस भी काफी आरामदायक हो सकता है. 800एमएम ऊंची सीट और सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स और इसके अलावा ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर जैसे कई खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

मिलेंगे दमदार इंजन

वहीं अगर इंजन पावर की बात करें तो इस बाइक में कंपनी 348.66cc का इंजन देने वाली है. जो 24पीएस की पावर और 30nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स और CB350 कंपोनेंट्स देखा जा सकता है.

इन बाइक्स से होगा मुकाबला

इतना ही नहीं मार्केट में दस्तक देने वाली होंडा की इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411, ट्रायंफ स्क्रैमबलर 400X से होने वाला है. वहीं इसके लॉन्चिंग डेट को लेकर मिली जानकारी से पता चला की 2025 तक ये मार्केट में दस्तक दे सकती है.