बिहार में डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, एक और नया मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ

न्यूज डेस्क : बिहार के वैसे छात्र जो डॉक्टर बनने का सपना संजोए हुए हैं। उनके लिए एक खुशी की खबर आ रही है कि बिहार में अब एक नया मेडिकल कॉलेज जल्द खुलेगा। अगले वर्ष यानी 2022 से यहाँ पर पढ़ाई शुरू करने की योजना भी है। बिहार की राजधानी पटना के बिहटा में अवस्थित हॉस्पिटल ESIC में ये मेडिकल कॉलेज खुलेगा।

वर्तमान में इस हॉस्पिटल में 400 बेड का अस्पताल चल रहा है। लेकिन अब तक मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति न मिलने की वजह से इसके पूरे परिसर का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था। चूंकि अब मंजूरी हॉस्पिटल के साथ कॉलेज खोलने की भी मिल गई है तो अब परिसर का इस्तेमाल व कार्य दोनों ही सुचारू तरीके से होगा। राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर काफी वक्त से इक्छुक थी। इसी लिए लगातार केंद्र सरकार से इस विषय में बात की जा रही थी। गुरुवार को अंततः केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी। मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर मिली मंजूरी से राज्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद किया । तथा केंद्र सरकार का भी आभार जताया। मंजूरी मिल जाने के बाद उम्मीद है कि 2022 से MBBS के 100 सीटों पर एड्मिसन व पढ़ाई करवाई जाएगी।