Thursday, July 25, 2024
Railway News

Indian Railway : अब सेकेंड्स में बुक होगी Confirm Tatkal Ticket, बस जान लीजिए यह जुगाड़!

how to book tatkal ticket fast:: हमारे देश भारत में हर रोज करोड़ो यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। इसलिए कई सारे लोग ट्रेन में सफर करने से पहले ही ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करवा लेते हैं। लेकिन ट्रेन में कंफर्म सीट पाने के लिए कुछ महीना पहले ही ट्रेन की टिकट बुक करवानी पड़ती है।

लेकिन कई बार लोगों को कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) नहीं मिल पाती है जिसके कारण उनकी टिकट वेटिंग लिस्ट में ही रह जाती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपको तत्काल में कंफर्म टिकट मिल जाएगी। बस आपको टिकट की बुकिंग से पहले कुछ तैयारी करके रखती होगी। आईए जानते हैं इस प्रक्रिया के बारे में सब कुछ…..

कुछ लोग होते हैं जो तत्काल (Tatkal Train Ticket) में ट्रेन टिकट बुक करवाते हैं लेकिन इसके लिए आपको काफी कम समय मिलता है। ऐसा इसलिए क्योंकि तत्काल टिकट की विंडो केवल 1 घंटे तक ही खुली रहती है।

तत्काल में आपकी टिकट बुकिंग नहीं होती है तो आपको एजेंट के चक्कर काटने पड़ते हैं। इसके अलावा एजेंट से टिकट बुक करवाने पर आपको ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं। जिस टिकट की कीमत आमतौर पर ₹400 से ₹500 होती है उसके लिए आपको हजार रुपए देने पड़ते हैं। लेकिन अगर आप यह काम खुद करेंगे तो आपके पैसे बच जाएंगे।

कैसे बुक करें कंफर्म तत्काल टिकट

आप चाहे तो रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से भी कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) निकाल सकते हैं लेकिन अगर वहां लंबी लाइन लगी है तो आपको कंफर्म टिकट मिलेगी या नहीं यह निश्चित नहीं है। इसके अलावा आपको दूसरा तरीका अपनाना चाहिए और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुकिंग करनी चाहिए। इसमें आपको एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन और तेज लैपटॉप की जरूरत है। अगर आपको तेजी से टिकट बुक करनी है तो आपको कुछ काम और करने होंगे।

मास्टर लिस्ट और वॉलेट

अगर आप आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुकिंग करते हैं तो वहां आपको मास्टर लिस्ट (Master List) बनाने का विकल्प मिलता है। इसमें आपको पहले से ही यात्रियों के डिटेल और अन्य जानकारी भर कर रखनी होती है। यह जानकारी आपको तत्काल टिकट बुकिंग करते समय काम आएगी और आपका पैसेंजर डिटेल भरने का समय बच जाएगा।

अगर आप पहले से ही सारी डिटेल भर कर रखेंगे तो आपको दोबारा वहां पूरी डिटेल नहीं भरनी पड़ेगी। इसी तरह पेमेंट में टाइम बचाने के लिए आप वेबसाइट पर मौजूद वॉलेट में पहले से पैसे रख लें ताकि भुगतान में किसी तरह की परेशानी न आए और आप तुरंत पेमेंट कर सकें।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।