सिर्फ 5000 रुपये देकर घर लाएं Honda की ये बाइक, फुल टैंक में 720Km तक दौड़ेगी…

सुमन सौरब
2 Min Read

आप सभी लोग जानते ही होंगे की भारत दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मार्केट में से एक है. यहां आपको हर बजट की बाइक मिल जाएगी. ऐसे में अगर आप भी नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़े! यहाँ आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताएंगे जो फुल टैंक पर करीब 720Km आराम से दौड़ सकती है और आप महज 5,000 के Down Payment पर इस बाइक को खरीद सकते है.

दरअसल, हम बात कर रहे है Honda SP 125 की…अगर आप महज ₹5,000 डाउन पेमेंट करते है तो कंपनी आपको ₹96,768 का लोन देगी. क्योंकि ऑन-रोड कीमत ₹1,01,768 है, उसमें से ₹5000 को घटा दीजिए. अगर 10% ब्याज रेट है और लोन 5 साल के लिए है, तो ₹2,056 का मंथली EMI देनी होगी. ऐसे में आपको कुल ₹26,594 ब्याज देना पड़ेगा.

जानकारी के मुताबिक, Honda SP 125 में कंपनी के द्वारा 123.94cc का इंजन मिलता है, जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स है. इस बाइक में 11.2L का तेल टैंक है. यह 65Kmpl का माइलेज देती है. इसी हिसाब से एक बार टैंक फुल कराने पर Honda SP 125 करीब 720Km की दूरी तय कर सकती है.

नोट : अधिक जानकारी आप Honda की ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं.

TAGGED:
Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।