Honda Car’s Discount : इस साल नए साल के अवसर पर अलग-अलग कंपनियां अपने अलग-अलग कारों को बेहतर डिस्काउंट के साथ अपने ग्राहकों के लिए पेश कर रही है. इसी बीच होंडा मोटर्स भी अपनी तीन बेस्ट सेलिंग करो पर लगभग ₹90,000 की डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
अगर आप भी होंडा मोटर्स की इन चुनिंदा मॉडल को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस नए साल के खास अवसर पर आप इसका लाभ उठा सकते हैं और ₹90,000 की बचत कर सकते हैं। दरअसल, कंपनी अपनी Honda Elevate, Honda City और Honda City Hybrid पर ऑफर दिया जा रहा हैं। ऑफर के बारे में अधिक जानकारी आगे देखें….
Honda City Hybrid
नए साल के इस अवसर पर होंडा सिटी हाइब्रिड (Honda City Hybrid) के सभी वेरिएंट पर लगभग 90,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, इस ऑफर से जुड़ी और डिटेल के लिए आपको नजदीकी लीडरशिप पर संपर्क करना चाहिए और भारत में इस कार की कीमत 19 लाख रुपये एक्स शोरूम से 20.55 लाख रुपये की एक्स-शोरूम तक है। वहीं माइलेज के मामले में एक लीटर में यह हाइब्रिड मोड पर 26.5 km का रेंज कवर करती हैं।
Honda Elevate
अगली कार जनवरी 2025 में अगर आप होंडा मोटर्स की होंडा एलिवेट (Honda Elevate) एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं तो कंपनी अभी के समय में इस कार की खरीद पर 86,100 रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.91 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। जिसमें इस एसयूवी में 1.5L का मजबूत पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6/7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और एक लीटर पेट्रोल में 17km माइलेज ऑफर करती है।
Honda City
होंडा सिटी Honda City (5th जनरेशन) के सभी वेरिएंट पर लाभगभ 73,300 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। होंडा की इस कॉम्पैक्ट सेडान की मार्केट में शुरुआती कीमत 11.82 लाख रुपये एक्स-शोरूम से लेकर 16.35 लाख रुपये एक्स शोरूम तक है। इस कार को काफी पसंद भी करते हैं और लोकप्रिय भी है।