Honda Active EV और Suzuki Access 125 EV में कौन है बेस्ट E-Scooter, यहां समझे-

Share

Honda Active EV VS Suzuki Access 125 EV : क्या आप भी हाल ही में कोई सस्ती Electric Scooter खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए. वैसे तो भारतीय ऑटो मार्केट में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां सस्ते दामों में Electric Scooter लॉन्च कर चुकी है. लेकिन आपको 2 ऐसे Electric Scooter के बारे में बताएंगे जो आपके बजट में एकदम फिट बैठेगा.

बता दें कि भारतीय ऑटो मार्केट में अब Electric Vehicle की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर Honda Activa अपना पहला E-Scooter मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. यह E-Scooter अगले 27 नवंबर 2024 को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इसी कड़ी में Suzuki की Access 125 को भी Electric वर्जन में लॉन्च किया जा सकता है.

Honda Activa Electric Scooter

बता दें कि हाल ही में Honda Activa EV के लिए कंपनी ने आधिकारिक टीजर जारी किया है। नई एक्टिवा ईवी की कीमत 1 लाख से 1.20 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. होंडा एक्टिवा ईवी 1.3kW डुअल बैटरी पैक विकल्प के साथ फुल चार्ज करने पर 104Km की रेंज दे सकता है.

Suzuki Access 125 Electric Scooter

बता दे Suzuki पिछले 2 साल से Electric Scooter लॉन्च करने पर काम कर रही है. अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो Suzuki Access 125 Electric Scooter 2025 के अंत तक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. Suzuki Access EV भी Honda Activa EV के कीमत पर लॉन्च हो सकती है.

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1021