Indian Army में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी, जानें-

सुमन सौरब
2 Min Read

Indian Army Recruitment 2024 : भारतीय सेना में नौकरी करना हर किसी का सपना होता है. ऐसे में अगर आप भी नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, भारतीय सेना ने नई वैकेंसी निकाली है. तो चलिए विस्तार से जानते हैं.

जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना ने जज एडवोकेट जनरल शाखा के तहत SSC के जरिए अविवाहित पुरुष और महिला लॉ ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप 28 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में कुल 8 पदों पर बहाली की जाएगी.

अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ LLB की डिग्री होनी चाहिए. ध्यान रहे Common Law Admission Test PG 2024 का स्कोर अनिवार्य है. उम्मीदवारों को Bar Council of India या राज्य के बार काउंसिल में वकील के रूप में पंजीकरण के लिए योग्य होना चाहिए. संबंधित डिग्री Bar Council of India द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से प्राप्त होनी चाहिए.

बता दे की उम्मीदवार की न्यूनतम आयु-सीमा 21 वर्ष है. जबकि, अधिकतम आयु-सीमा 27 वर्ष है. चुने गए उम्मीदवारों को चेन्नई में 49 सप्ताह का प्रशिक्षण लेना होगा. प्रशिक्षण के दौरान मंथली ₹56,100 का स्टाइपेंड दिया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन सेवा चयन बोर्ड (SSB) साक्षात्कार और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया किया जाएगा.

निम्नलिखित भुगतान किया जाएगा

RankPay LevelPay Range (₹)
LieutenantLevel 1056,100 – 1,77,500
CaptainLevel 10 B61,300 – 1,93,900
MajorLevel 1169,400 – 2,07,200
Lieutenant ColonelLevel 12A1,21,200 – 2,12,400
ColonelLevel 131,30,600 – 2,15,900
BrigadierLevel 13A1,39,600 – 2,17,600
Major GeneralLevel 141,44,200 – 2,18,200

यहां देखें अप्लाई और नोटिफिकेशन लिंक

अप्लाई के लिए यहां क्लिक करें

नोटिफिकेशन जानने के लिए यहां क्लिक करें

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।