Honda मार्केट में पेश किया Activa E-Scooter, यहां जानें- रेंज और बुकिंग डिटेल्स..

Honda Activa E-Scooter : करीब लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Honda ने भारतीय मार्केट में Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश कर दिया है. बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (E-Scooter) की डिमांड काफी लंबे समय से हो रही थी. ऐसे में अब कंपनी ने भारतीय ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दे दिया है. तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स और रेंज के बारे में बताते हैं.

Honda Activa Electric Scooter Features

बता दे की Honda का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर CE स्कूटर के नाम पर रखा गया है. Honda E-Scooter में दोनों तरफ टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED हेडलैंप लगे हैं. Honda Activa Electric के हेड पर एक LED DRL भी जोड़ा गया है. इसमें डुअल-टोन सीट, 12-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, फ्लैट फुटबोर्ड और ग्रैबरेल जैसे एलिमेंट हैं. Honda Activa Electric में 7.0 इंच की TFT स्क्रीन भी मिलती है.

Honda Activa Electric Scooter Battery and Range

बता दे की Honda Electric Scooter में एक स्वैपेबल बैटरी सेटअप है जिसमें दो 1.5 kWh बैटरी हैं, जिसका पावर आउटपुट 4.2 kW (5.6 bhp) है। इस आउटपुट को अधिकतम 6.0 kW (8 bhp) तक बढ़ाया जा सकता है। रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज करने पर 102Km की रेंज देने का दावा करता। इसमें 3 राइडिंग मोड मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 1 जनवरी से शुरू होने वाली है।