Honda Activa e Booking Details : भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की डिमांड को देखते हुए आखिरकार होंडा स्कूटर इंडिया (Honda Scooter India) ने भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda Activa e) भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है.
जी हां..Honda ने अपनी बेस्ट सेलिंग स्कूटर Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन मार्केट में लॉन्च कर दिया. लॉन्च होते ही लोग शो-रूम पहुंचकर खरीदने के लिए पहुंच रहे है. लेकिन उन्हें नहीं मिल रही है. दरअसल, Honda Activa e की अभी बुकिंग नहीं हो रही है. कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है और डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू की जाएगी.
बता दे की Honda Activa e में 1.5kWh स्वाइपेबल बैटरी दी गई है, जिसकी क्षमता 3kWh की है. Honda की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने के बाद 102Km की दूरी तय कर सकता है. हालांकि, स्कूटर की बैटरियों को घर पर निकालकर चार्ज नहीं किया जा सकता है. आपको Honda के स्वाइपेबल बैटरी स्टेशन पर जाकर ही बदल या चार्ज कर सकते हैं.
वही, Honda Activa e में स्विंग आर्म-माउंटेड मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 6kW का पीक आउटपुट देता है. Honda की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 7.3 सेकंड में 0-60kmph की रफ्तार पकड़ सकता है, इसमें 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जो इको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट है.