महंगी हुई Hero Splendor बाइक : अब इतनी होगी जेब ढीली! जानें- नई कीमत..

सुमन सौरब
2 Min Read

Hero Splendor : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर का नाम आता है. क्योंकि यह बाइक सस्ते दामों में भरपूर माइलेज देती है. यही वजह है देश के हर उम्र के लोग हीरो स्प्लेंडर बाइक को चलाना पसंद करते हैं….

ऐसे में अगर आप भी हाल ही में हीरो स्प्लेंडर बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे तो, इस खबर को ध्यान से पढ़ लीजिए. क्योंकि हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर बाइक के दाम में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी है. अब पहले से ज्यादा आपकी जेब ढीली होने वाली है, तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं अब मार्केट में इसकी कीमत क्या है….

जानकारी के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर+ (Hero Splendor Plus) की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस जो पहले ₹75,441 से शुरू हो रही थी. वहीं, अब इसकी प्राइस में ₹1,735 की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद अब हीरो स्प्लेंडर+ की नई कीमत ₹77,176 से शुरू होती है. ध्यान रहे देश के बाकी राज्यों में बाइक की कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है….

हीरो मोटोकॉर्प के द्वारा Hero Splendor+ में 100cc का दमदार इंजन दिया गया है, साथ ही 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है. यह इंजन 4-स्पीड Gearbox से लैस है. अगर माइलेज की बात करें तो Hero Splendor+ एक लीटर पेट्रोल में करीब 70Km तक की दूरी तय करती है. Hero की इस बाइक में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है….

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।